गड़ही पाट कर बन रहा मकान, रोक लगाने की मांग
On
गोलाबाज़ार गोरखपुर । गोला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाण्डेयपार उर्फ डड़वा में पोखरी मिट्टी से पाट कर एक व्यक्ति घर बनवा रहा है। जिसके चलते अगल बगल लोगों को जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो गई है। लोगों ने एसडीएम को पत्रक देकर पोखरी को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग किया है।
प्राप्त बिबरण के अनुसार पाण्डेयपार उर्फ डड़वा निवासी श्रीराम, पंकज यादव, राम नाथनाथ प्रसाद, बैजनाथ प्रसाद, जयनाथ और सोमई आदि ने एस डी एम को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है गांव के दक्षिण दलित बस्ती के पास अराजी संख्या 217 जो गड़ही है। जिसमें हम लोगों के नाबदान का पानी बहता था। पोखरी में डंफर से मिट्टी डाल कर मकान बनवाने से नाबदान के पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया है। इन लोगों ने तत्काल प्रभाव से पोखरी को मिट्टी डाल कर पाटने से रोक लगाते हुए पोखरी को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। एस डी एम बांसगांव केशरी नंदन तिवारी ने तहसीलदार को जांच कर आवश्यक करवाई का निर्देश दिया है। लेकिन अभी तक कोई प्रभावी करवाई नहीं हुई है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
07 Nov 2025 19:41:20
Kal Ka Mausam: देश से मानसून की विदाई पूरी तरह से हो चुकी है, लेकिन दक्षिण भारत के कुछ राज्यों...
अंतर्राष्ट्रीय
04 Nov 2025 19:30:03
International Desk काबुल/इस्लामाबाद | 4 नवंबर 2025 — दक्षिण एशिया की भू-राजनीति में बड़ा मोड़ आया है। भारत और अफगानिस्तान...

Comment List