ट्रक और कार की भिड़ंत में डॉक्टर सहित कार सवार तीन गंभीर

ट्रक और कार की भिड़ंत में डॉक्टर सहित कार सवार तीन गंभीर

बस्ती। बसती जिले कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सुबह 4 बजे गोरखपुर लखनऊ नेशनल हाईवे ब्लॉक कप्तानगंज गड़हा गौतम बस्ती के पास ट्रक और कार की आपस में भिड़ंत हो गई। जिससे कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार लखनऊ से भानपुर बस्ती की ओर जा रही थी। तीनो घायलों में एक व्यक्ति डॉक्टर सौरभ चतुर्वेदी, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर, ग्राम मनकौरा, ब्लाक रामनगर,तहसील भानपुर के रहने वाले हरीश पुत्र संतराम उम्र 26 वर्ष और ग्राम उकड़ा रामनगर, भानपुर बस्ती के रहने वाले मनीष पुत्र चिंतामणि उम्र 32 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुँची पुलिस की टीम ने तत्काल एंबुलेंस से घायलों को प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया।
 
सभी घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सभी को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर सौरभ को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। ए.एल.एस.एंबुलेंस द्वारा डॉक्टर सुरेंद्र को लखनऊ पहुंचाया गया। दोनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel