ट्रेक्टर द्वारा पीछे से टक्कर मार देने के बाद ट्राली पलटी स्कूटी सवार फाइनेंस कंपनी मैनेजर की दर्दनाक मौत
ड्राइवर मौके से फरार, टक्कर मारने के बाद ट्राली पलटी
On
कानपुर। घाटमपुर रोड पर एक ट्रेक्टर ट्राली के द्वारा स्कूटी सवार व्यक्ति के पीछे से टक्कर मार देने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक एक फाइनेंस कंपनी में मैनेजर था। घटनाक्रम की पूरी जानकारी देते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 05/12/2024 को समय करीब 11:10 बजे माधवबाग रमईपुर में एक स्कूटी यूपी 78 जीपी 6426 जो नौबस्ता से घाटमपुर जा रही थी उसको पीछे से एक ट्रेक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी व ट्रेक्टर ट्राली सडक से निचे पलट गया। जिसमें स्कूटी सवार एक व्यक्ति सुनील कुमार तिवारी पुत्र श्रवण कुमार तिवारी निवासी आवास विकास हंसपुरम थाना नौबस्ता कानपुर नगर उम्र करीब 38 वर्ष की मृत्यु हो गयी है। मृतक एचडीबी फाइनेंस कंपनी किदवई नगर शाखा में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उससे पहले ही ट्रेक्टर ड्राइवर मौके से भाग चुका था। पुलिस ने बताया कि बॉडी को सील सर्व मोहर कर पंचायत नामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस हैलेट भेजा गया है, ट्रैक्टर ट्राली व स्कूटी को थाने भिजवाया जा रहा है, लॉ एण्ड आर्डर की कोई समस्या नहीं है। ट्रेक्टर ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इफको फूलपुर को ग्रीन टेक अवॉर्ड मिला।
20 Jan 2025 20:32:23
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। इफको घियानगर फूलपुर इकाई को ग्रीनटेक फाउंडेशन की तरफ से ग्रीनटेक कॉरपोरेट कॉमु्निकेशन एंड पब्लिक रिलेशन...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
20 Jan 2025 23:24:40
कानपुर। आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...
Comment List