उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।

इफको के प्रबंध निदेशक डॉक्टर उदय शंकर अवस्थी के रोशडेल पायोनियर्स पुरस्कार पाने पर इफको परिवार को दी बधाई ।

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी 
 
 
 
आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति इफ़को की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा है कि उद्योग के जिस क्षेत्र में, चाहे वह बीमा हो या कृषि रसायन या फिर एग्री फाइनेंस, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की है । उन्होंने यह भी बताया कि प्रयागराज रेंज में इफ़को सबसे बड़ी करदाता है और यह हर्ष का विषय हैं कि आज की तारीख़ में विभाग का इफ़को से कोई विवाद नहीं है ।
इफको के प्रबंध निदेशक डॉक्टर उदय शंकर अवस्थी के रोशडेल पायोनियर्स पुरस्कार पाने पर इफको परिवार को दी बधाई ।
 
आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर),  विजय कुमार सिंह, , का इफको फूलपुर संयंत्र में एक कार्यक्रम में आना हुआ था जहां उन्होंने इफको के प्रबंध निदेशक डॉक्टर उदय शंकर अवस्थी के रोशडेल पायोनियर्स पुरस्कार पाने पर इफको परिवार को बधाई दी ।  उन्होंने फूलपुर नैनो संयंत्र एवं कॉर्डेट का भी भ्रमण किया।  यहां पहुंचने पर उनका स्वागत इफको फूलपुर की ओर से संयुक्त महा प्रबन्धक वित्त एवं लेखा  संतोष कुमार सिंह ने किया,
 
इफको के प्रबंध निदेशक डॉक्टर उदय शंकर अवस्थी के रोशडेल पायोनियर्स पुरस्कार पाने पर इफको परिवार को दी बधाई ।
 
एक कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद जीएसटी आयुक्त ने नैनो प्लांट तथा कार्डेट का भ्रमण भी किया जहां प्रधानाचार्य डॉ हरिश्चंद ने ड्रोन के प्रदर्शन को दिखाया और संस्थान की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। नैनो प्लांट में उनका स्वागत अरुणकुमार ने किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel