प्रशासन लेखपालों का उत्पीड़न कर रहा है, बहाली तक जारी रहेगा आंदोलन- रणधीर यादव
On
सिद्धार्थनगर। जिले में आठ लेखपालों के निलंबन और जिलाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता की बर्खास्तगी से नाराज जिले के लेखपालों ने कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को भी धरना दिया। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले धरनारत लेखपाल बर्खास्त और निलंबित लेखपालों के बहाली के साथ 9 सूत्रीय मांग को पूरा करने की मांग पर अड़े हुए हैं। इस मामले में सक्षम अधिकारियों से उनकी वार्ता भी हुई । लेकिन लिखित आश्वासन न मिलने की वजह से इनका धरना अनावरत जारी है। कलेक्ट्रेट परिसर में धरना की अध्यक्षता करते हुए कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर यादव ने किया। धरने को संबोधित करते हुए कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर यादव ने कहा कि लेखपाल संघ सभी मांग व समस्याओं का शासनादेश के अनुसार अनुपालन चाहता है।
उन्होंने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि लगातार ज्ञापन के माध्यम से उच्च अधिकारियों को अपनी समस्याओं से लेखपाल संघ अवगत कराते चला आ रहा है। उच्च अधिकारियों से केवल आश्वासन ही मिलता रहा। कहा कि झूठे व बेबुनियाद के आधार पर लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।
इससे क्षुब्ध होकर लेखपाल संघ कलेक्ट्रेट परिसर में बहाली के लिए अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक जिलाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता और 8 लेखपाल साथियों को बहाल नहीं किया जाता है, तब तक कार्य बहिष्कार कर धरना जारी रहेगा। कार्यवाही का डर दिखाकर लेखपालों की आवाज को दबाया जा रहा है। मेडिकल लीव पर होने के बावजूद भी जिलाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता को बर्खास्त किया गया है।
इन सब बातों को लेकर लेखपालों में आक्रोश है। प्रशासन लेखपालों का उत्पीड़न कर रहा है। 9 सूत्रीय मांगों पर पुनर्विचार कर निलंबन की कार्यवाही वापस नहीं लिया गया है तो आन्दोलन और तेज हो जायेगा। रणधीर यादव ने बताया कि इसको लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ सर्वोच्च समिति की बैठक एक दिसंबर को लखनऊ में आयोजित की गई थी। सिद्धार्थनगर जिले में विभिन्न लेखपाल साथियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही के संबंध में सर्वोच्च समिति द्वारा लिए गए निर्णय के क्रम में चार सदस्यीय टीम मंडल की सिद्धार्थनगर में बैठक करके लेखपाल साथियों के विरुद्ध अधिकारियों द्वारा किए जा रहे हैं उत्पीड़त्मक कार्रवाई के संबंध में बैठक करके आगे की रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्वी जोन धनंजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में तथा संगठन मंत्री पूर्वी जोन की उपस्थिति में 4 दिसंबर को होनी है ।जिसमें लेखपाल साथियों के साथ किए गए उत्पीड़न के संबंध में आंदोलन की वृहद रूपरेखा तैयार की जाएगी । धरने पर शैलेश कुमार भारती,प्रभात सैनी,सुधीर कुमार भारद्वाज, बबीता सिंह, महेंद्र कुमार साहनी, सुनील सिंह, विपुल तिवारी आदि मौजूद रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इफको फूलपुर को ग्रीन टेक अवॉर्ड मिला।
20 Jan 2025 20:32:23
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। इफको घियानगर फूलपुर इकाई को ग्रीनटेक फाउंडेशन की तरफ से ग्रीनटेक कॉरपोरेट कॉमु्निकेशन एंड पब्लिक रिलेशन...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
20 Jan 2025 23:24:40
कानपुर। आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...
Comment List