खबर का असर स्वास्थ्य विभाग ने ओम हॉस्पिटल के संचालन पर लगाई रोक

खबर का असर स्वास्थ्य विभाग ने ओम हॉस्पिटल के संचालन पर लगाई रोक

सीतापुर। जनपद की कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखीमपुर रोड पर स्थित नैपालपुर चौराहे पर संचालित ओम हॉस्पिटल में नौव्वा महमूदपुर के नेवादा गांव निवासी 35 वर्षीय मालती की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। परिजनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा काटा था। जिसकी खबरे समाचार पत्र में प्रकाशित हुई थी प्रकाशित समाचार को स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सीएमओ हरिपाल सिंह ने संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही हेतु टीम का गठन करते हुए एडिश्नल सीएमओ मनोज मणी के नेतृत्व में कार्यवाही करने के निर्देश दिए,
 
एडिश्नल सीएमओ मनोज मणी के द्वारा ओम हॉस्पिटल का निरीक्षण करते हुए ओम हॉस्पिटल के संचालन पर रोक लगाते हुए जांच के पूर्ण होने तक हॉस्पिटल को बंद करने के निर्देश दिए है। इस सम्बंध में एडिश्नल सीएमओ मनोज मणी से जब बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई थी
 
कि एक महिला की ओम हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मौत हो गयी थी जिसका संज्ञान लेते हुए हॉस्पिटल का निरीक्षण कर संचालन पर रोक लगा दी गयी है, जांच की जा रही है अगर लापरवाही से महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया तब हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel