परिषदीय विद्यालयों की किताबों को कबाड़ में बिक्री करने के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार* स्वतंत्र प्रभात
On
सिद्धार्थनगर । परिषदीय विद्यालय की पुस्तकों को कबाड़ी से बेचने के मामले कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को पांचवे अभियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी बांसी अखिलेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चलें कि 15 अक्टूबर परिषदीय विद्यालय की पुस्तक बेचने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो कबाड़ी और दो खंड शिक्षा अधिकारी बांसी के कार्यालय सहायक कुल चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
बच्चों को पढ़ने के लिए निःशुल्क पुस्तके उपलब्ध कराई गई कक्षा एक से आठ तक की पुस्तक खंड शिक्षा अधिकारी बांसी के कार्यालय में पड़ी थी जिसे विद्यालयों में न भेजकर अतिरिक्त आमदनी के लिए कबाड़ी के हाथ बेच दिया था । 15 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक पिकप से कक्षा एक से आठ तक की 8 कुंटल किताबो को ले जाते कबाड़ी को पकड़ा हैं।
पकड़े गए कबाड़ी कस्बे के शास्त्रीनगर वार्ड निवासी अंकित कसेरा व प्रतीक कसेरा उर्फ गोपाल पुत्रगण अरुण कुमार उर्फ बिहारी और खंड शिक्षा अधिकारी बांसी कार्यालय सहायक शहाबुद्दीन पुत्र मो इस्लाम निवासी नेउरी थाना मिश्रौलिया व अनुचर रामजस पुत्र चंद्रभान निवासी प्रतापनगर कस्बा बांसी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस संबंध में कोतवाल राम कृपाल शुक्ल ने बताया कि पांचवे आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी बांसी अखिलेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लोकपाल दिवस पर सीजेआई खन्ना ने कहा, भ्रष्टाचार 'कई सिरों वाला राक्षस'।
18 Jan 2025 16:56:02
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना ने कहा कि भ्रष्टाचार के "हाइड्रा हेडेड मान्सटर" (कई सिरों वाला राक्षस) ने लंबे...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List