बिहार : गन्ना किसानों की अच्छी खबर, सरकार ने ₹10 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी
On
बगहा (प.च)। बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद के अध्यक्षता में मंगलवार को पटना में अपराह्न 4:00 बजे चीनी मिल मालिकों एवं चीनी मिल संगठन के सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजित की गई उक्त बैठक में गन्ना उद्योग विभाग के सचिव बी. के. कार्तिकेय ईखायुक्त अनिल कुमार झा व गन्ना उद्योग विभाग के अन्य पदाधिकारी शामिल थे उक्त बातों की जानकारी देते हुए बगहा चीनी मिल के निदेशक दीपक यादव ने बताया कि बिहार सुगर मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिव व सदस्यों की उपस्थिति में गन्ना मूल्य को ले यह निर्णय लिया गया कि सीजन 2024 /25 के लिए उत्तम प्रजाति CO- 238, CO-0118, COP- 9301, COS- 88230,COP-16437 (Rajendra ganna-1)CO-15023, COLK-14201,COJ-64 के गन्ने के मूल्य में 10 बढ़ोतरी करते हुए 365 रुपया प्रति क्विंटल, सामान्य प्रभेद की गन्ना में 10 की बढ़ोतरी करते हुए 345 प्रति क्विंटल एवं निम्न प्रभेद की गन्ना में 10 बढ़ोतरी करते हुए 310 रुपया प्रति क्विंटल की दर निर्धारित की गई है।
निदेशक दीपक यादव ने यह भी बताया कि बैठक में सरकार द्वारा
आश्वस्त किया गया कि पेराई सत्र 2022-23,2023 24 एवं 2024-25 के लिए क्षेत्रीय विकास परिषद कमीशन का दर कुल गन्ना खरीद मूल्य के 0.20 प्रतिशत निर्धारित करने हेतु जल्द कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लोकपाल दिवस पर सीजेआई खन्ना ने कहा, भ्रष्टाचार 'कई सिरों वाला राक्षस'।
18 Jan 2025 16:56:02
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना ने कहा कि भ्रष्टाचार के "हाइड्रा हेडेड मान्सटर" (कई सिरों वाला राक्षस) ने लंबे...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List