पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से राहगीर हो रहे हादसे का शिकार
On
एक दर्जन से अधिक साइकिल तथा बाइक सवार हो चुके हैं हादसे का शिकारपीडब्ल्यूडी विभाग कर रहा बड़े हादसे का इंतजार
शिवगढ़,रायबरेली।
पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से शिवगढ़ नगर पंचायत अन्तर्गत बांदा-बहराइच राजमार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया के मलवे तथा गड्ढे में गिरकर दर्जनों राहगीर हादसे का शिकार हो रहे हैं जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में पीडब्ल्यूडी के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। आक्रोषित लोगों का कहना है कि रायपुर-नेरुवा माइनर की क्षतिग्रस्त पुलिया बनाने के लिए बाईपास के नाम पर खिलवाड़ किया गया है तथा बेरीकेटिंग नही की गई है जिसके चलते राहगीर आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं लगता है
पीडब्ल्यूडी विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। यदि निर्माणाधीन पुलिया की बेरी केटिंग कराने के साथ ही तत्काल प्रभाव से बाईपास को दुरुस्त करके उस पर ईंटे नहीं बिछाई गई तो पीडब्लूडी एवं कार्यदायी संस्था के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। लगातार हो रहे हादसों को लेकर एमएलसी प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा ने गहरी नाराजगी जताते हुए पीडब्लूडी विभाग के जेई अमन यादव से बात की उन्होनें निर्माणधीन पुलिया की बेरीकेटिंग कराने के साथ ही बाईपास सही कराने की बात कही है।
गौरतलब हो कि क्षेत्र के बांदा-बहराइच राजमार्ग पर स्थित रायपुर-नेरुवा माइनर की पुलिया पिछले कई सालों से क्षतिग्रस्त थी। जिसका निर्माण शुरु करने से पहले अच्छी तरह से बाईपास बनाने के साथ ही पास में संकेतक बोर्ड लगाने थे ताकि राहगीर हादसे का शिकार होने से बच सके। किन्तु पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से कार्यदाई संस्था ने सिर्फ रस्म अदायगी के लिए होम पाइप डालकर उस पर नहर से मिट्टी खोदकर डाल दी ना ही मिट्टी को बराबर किया गया और ना ही ईंटे बिछाई गई और न ही निर्माणाधीन पुलिया के पास बेरी केटिंग की गई।
जिसके चलते बीती रात 11 बजे तथा सुबह 5 बजे 2 बाइक सवार बाइक सहित निर्माधीन पुलिया के गड्ढ़े में गिरकर गम्भीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हे स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पिछले सप्ताह एक ट्रेलर पलटने के साथ ही कई साइकिल तथा बाइक सवार हादसे का शिकार हो चुके हैं। किन्तु पीडब्ल्यूडी विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इन्तजार कर रहा है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार...
बाईपास सही कराने के लिए कार्यदाई संस्था को सख्त निर्देश दिए गए हैं, निर्माणाधीन पुलिया की बेरीकेटिंग कराई जाएगी। संकेत बोर्ड दूर लगे हुए हैं जिन्हें उखडवाकर पास में लगवाया जाएगा।अमन यादवअवर अभियंता पीडब्ल्यूडी विभाग
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
उद्योग के क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
03 Dec 2024 22:09:29
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट, विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...
अंतर्राष्ट्रीय
मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बने रहने का संकल्प जताया
06 Dec 2024 17:42:33
International Desk फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2027 में अपने कार्यकाल के अंत तक पद पर बने रहने का...
Comment List