प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक धन सिंह गुर्जर की जयंती पर उठा इदाते कमीशन की रिपोर्ट लागू करने की मांग

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक धन सिंह गुर्जर की जयंती पर उठा इदाते कमीशन की रिपोर्ट लागू करने की मांग

नई दिल्ली। दिल्ली गण परिषद द्वारा आर्य ऑडिटोरियम ईस्ट ऑफ़ कैलाश में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक कोतवाल धन सिंह गुर्जर की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट धर्मवीर सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कोतवाल धन सिंह गुर्जर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके साथ ही पंच परमेश्वर संवाद का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख गणमान्य लोगों में दिल्ली सरकार में नेता प्रतिपक्ष बिजेंद्र गुप्ता, भरत भाई पटनी, पूर्व आईपीएस उदय सहाय, वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष पाठक, विनय आर्य महामंत्री जिला आर्य प्रतिनिधि सभा, सुमन चंद्र धीर अध्यक्ष एकल अभियान भारत, जगदीश लोहिया अध्यक्ष भारतीय गुर्जर परिषद, विजय कसाना अध्यक्ष भारतीय वीर दल,डॉ रामानंद राजभर के अलावा हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।
 
कार्यक्रम की अध्यक्षता एमसीडी के पूर्व चेयरमैन तथा कालकाजी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी धर्मवीर सिंह ने किया। श्री सिंह ने स्वतंत्रता आंदोलन में महर्षि दयानंद सरस्वती और आर्य समाज की भूमिका पर भी विस्तार से अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि 198 वीर जातियां जिन पर अंग्रेजों ने विश्व का सबसे क्रूर क्रिमिनल ट्राइब एक्ट 1871 लागू किया था, उन्हें आज तक न्याय नहीं मिला। इन जातियों को विशेष दर्जा देने तथा उनकी सामाजिक,आर्थिक, राजनीतिक उत्थान के लिए बी आर इदाते कमीशन की रिपोर्ट को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।श्री सिंह ने कहा कि ये वीर जातियां अब जाग चुकी है और बी आर इदाते कमीशन की रिपोर्ट को केंद्र एवं राज्य सरकार जब तक अक्षरसः लागू नहीं करती यह जातियां अपना संघर्ष जारी रखेंगी।
 
उल्लेखनीय है कि इदाते कमिश्नर की रिपोर्ट के आधार पर भारत सरकार द्वारा DNT समाज के उत्थान हेतु डेवलपमेंट एंड वेलफेयर बोर्ड फ़ॉर डी नोटिफाई नोमेडिक और सेमी नोमेडिक कॉमिनिटी वर्ष 2019 में बनाया गया। भारत सरकार के समाज कल्याण मंत्रालय द्वारा 18 अगस्त 2020 को दिल्ली सरकार को DO No.11020/2/2020 DWBDNC पत्र भेजा गया, जिसके तहत विमुक्ति जाति से संबंध रखने वाले को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करना था। परंतु अभी तक दिल्ली सरकार इन वीर जातियों को जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel