ख़जनी क्षेत्र रामपुरवा इंटर कालेज में दो दिवसीय भारत स्काउट और गाइड रैली सम्पन्न,

विजेता/ उपविजेता प्रतिभागियों को मेडल तथा शील्ड देकर किया गया सम्मानित 

ख़जनी क्षेत्र रामपुरवा इंटर कालेज में दो दिवसीय भारत स्काउट और गाइड रैली सम्पन्न,

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर। खजनी तहसील में दो दिवसीय भारत स्काउट गाइड रैली का द्वितीय/समापन दिवस इण्टर कॉलेज रामपुरवा खजनी गोरखपुर के प्रांगण में संयोजक प्रधानाचार्य डॉ० महानन्द द्विवेदी के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री फूलचन्द पाण्डेय  एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री वॉचस्पति शुक्ला  जिला आयुक्त रोवर /सहायक (स्काउट) कमिश्नर, केशव प्रसाद मिश्र  उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक  प्रहलाद यादव ने किया।मंच का संचालन शिक्षक अमित कुमार पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम का समापन आदरणीय मुख्य अतिथि  के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। 
 
स्कॉउट जूनियर में इंटर कॉलेज रामपुरवा के स्काउट में प्रथम स्थान प्राप्त किया ,जबकि नारायण इण्टर कॉलेज रामपुर पाण्डेय द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्काउट (सीनियर ) में ग्रामोदय इण्टर कॉलेज बढ़यापार प्रथम स्थान तथा इंटर कॉलेज बाहरी पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गाइड (जूनियर ) में चंपा देवी इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गाइड (सीनियर) में नारायण इण्टर कॉलेज रामपुर पाण्डेय प्रथम स्थान तथा इण्टर कॉलेज रामपुरवा द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
 
 विजेता/ उपविजेता प्रतिभागियों को मेडल तथा शील्ड देकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में ध्वजवतरण एवं राष्ट्र गान के साथ का समापन हुआ। रैली नेतृत्व जिले से स्काउट ट्रेनर  शिवेंद्र एवं गाइड सहायक कमिश्नर श्रीमती सुषमा त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री दिनेश कुमार , एवं तहसील के सभी स्काउट मास्टर  रामदरश मौर्य, राम आशीष वर्मा, श्री कमलेश यादव, श्री विदुर प्रसाद, श्री रामशरण मिश्र, श्री आलोक श्रीवास्तव, श्रीमती सपना सिंह एवं श्रीमती करुणा मिश्र उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।