राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता के छात्रों को कराई गई एक्सपोजर विजिट

राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता के छात्रों को कराई गई एक्सपोजर विजिट

स्वतंत्र प्रभात 
 
 सिद्धार्थनगर।ब्लॉक संसाधन केंद्र बर्डपुर के अंतर्गत राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के क्विज प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 100 छात्र एवं छात्राओं को गोरखपुर रेल म्यूजियम एवं चिड़ियाघर के भ्रमण के लिए खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर छात्र बेहद उत्साहित नजर आए।
 
 खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परिषदीय विद्यालय के छात्रों का बौद्धिक स्तर बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां विद्यालयों में आयोजित की जा रही हैं। एआरपी संघशील के मुताबिक यह प्रतियगिता सबसे पहले प्रत्येक कंपोजिट एवं पूर्व माध्यमिक  विद्यालय स्तर पर आयोजित की गई। उसके बाद ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल 100 बच्चों को बुधवार को भ्रमण कराया गया।
 
इस अवसर पर  सुनील कुमार गौतम,अभिनव श्रीवास्तव,अमित कुमार श्रीवास्तव,इश्तियाक अहमद, मोहम्मद शफीक, विशाल चंद्र त्रिपाठी, शीलप्रकाश, उमा, रीतू मालिक,राम कृष्ण यादव,विंध्यवासिनी, जावेद अहमद एवं महेश उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

17 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार 17 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्वतंत्र प्रभात विशेष संवाददाता  नई दिल्ली।   दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel