गंगा एक्सप्रेस वे में मिटटी कार्य करा रहे सुपरवाइजर की डंपर से कुचलकर मौत,हत्या का आरोप

गंगा एक्सप्रेस वे में मिटटी कार्य करा रहे सुपरवाइजर की डंपर से कुचलकर मौत,हत्या का आरोप

हरदोई - सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र में खितौली के पास गंगा एक्सप्रेसवे पर मिटटी कार्य करा रहे 20 वर्षीय सुपरवाइजर की संदिग्ध परिस्थितियों में डंपर के नीचे कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। सुपरवाइजर के चाचा ने तहरीर देकर कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों पर पूर्व में हुए विवाद के चलते मारपीट कर डंपर के नीचे डालकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।हरपालपुर निवासी अवनीश द्विवेदी पुत्र सत्य प्रकाश द्विवेदी ने मंगलवार को सवायजपुर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसका भतीजा अजय द्विवेदी (20) पुत्र हरिओम द्विवेदी पुशनेच इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था।
 
निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे में ग्राम खतौली के पास चल रहे मिट्टी कार्य की देखरेख में उसकी ड्यूटी थी। करीब 15 दिन पूर्व कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों नाम पता अज्ञात से उसका विवाद हो गया था, जिन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। यह बात अजय द्विवेदी ने अपने परिजनों को भी बताई थी। सोमवार रात करीब 9 बजे ड्यूटी के दौरान कंपनी के अज्ञात अधिकारियों-कर्मचारियों ने उसके भतीजे को मारपीट कर चलते हुए डंपर के नीचे फेंक दिया, जिससे डंपर के नीचे कुचलकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सवायजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel