सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए अकबरपुर में चला अभियान
On
अम्बेडकरनगर। नगरपालिका प्रशासन की अतिक्रमण हटाने को लेकर मंगलवार को लोगों का अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध गुस्सा फूट पड़ा और अतिक्रमण हटवानी और जनता की सुविधाओं को देखते हुए अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने बीड़ा उठा लिया।कस्बा के मुख्य चौराहा व रोड किनारे अतिक्रमण होने से जाम की समस्या से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही थी। स्थानीय पुलिस भी अतिक्रमण हटवाने में नाकाम साबित हो रही थी। अकबरपुर शहर में पटरी दुकानदारों व दुकानों से बाहर सामान रख कर अतिक्रमण कर लिया था। इससे संबंधित स्थानों पर जाम की समस्या अक्सर होती रहती है।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बीना सिंह द्वारा रविवार को लाउडस्पीकर के जरिए विधिवत संबंधित मार्गों पर जाकर दुकानदारों से खुद कब्जा हटाने की अपील की गई। खुद अतिक्रमण न हटाने पर नगर पालिका टीम द्वारा कब्जा हटवाने की चेतावनी दी गई थी।ईओ बीना सिंह ने बताया कि मंगलवार से नगर पालिका की टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है ।
सड़क की पटरियों पर अवैध ढंग से अतिक्रमण करने वालों को चिह्नित किया गया है।अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों से अपील की गई थी। अधिशासी अधिकारी बीना सिंह द्वारा अकबरपुर नगर के प्रमुख मार्गों में से एक अकबरपुर अयोध्या मार्ग, पुराने तहसील तिराहा से नई सड़क, टांडा रोड, बसखारी रोड, इल्तिफातगंज रोड समेत अन्य प्रमुख मार्गों को अतिक्रमणमुक्त किया जाएगा। वार्ता के दौरान यह भी बताया कि यह अभियान अब हर सप्ताह बिना बताए चलता रहेगा जिससे अतिक्रमण करने से समस्या भविष्य में ना उत्पन्न हो।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लोकपाल दिवस पर सीजेआई खन्ना ने कहा, भ्रष्टाचार 'कई सिरों वाला राक्षस'।
18 Jan 2025 16:56:02
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना ने कहा कि भ्रष्टाचार के "हाइड्रा हेडेड मान्सटर" (कई सिरों वाला राक्षस) ने लंबे...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List