चाइनीज मांझा की बिक्री पर रोक लगाने के लिये डीएम को सौंपा पत्रक

चाइनीज मांझा की बिक्री पर रोक लगाने के लिये डीएम को सौंपा पत्रक

संवाददाता अनवर हुसैन 

जौनपुर।

 

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा घातक और जानलेवा चाइनीज़ मांझा की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज 26 नवम्बर 2024 को भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का एक प्रतिनिधिमण्डल जिलाध्यक्ष विवेक सिंह के नेतृत्व में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री को पूर्णतया प्रतिबंधित करने के लिये जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह से मिलकर उनको एक पत्रक दिया। इस मौके पर संगठन के मुखिया विवेक सिंह ने कहा कि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि चाइनीज मांझा पूरे देश में प्रतिबंधित है l

लेकिन यह जौनपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है और जानलेवा चाइनीज़ मांझा से आये दिन जनपद वासी रास्ते में आते-जाते भयानक रूप से घायल हो जा रहे हैं। किसी की गर्दन कट जा रही है तो किसी की नाक कट जा रही है। अभी बीते रविवार को ही रमेश मौर्य नामक व्यवसायी की चाइनीज़ मांझा से गर्दन कटी है इस तरह की घटनाएं जनपद में लगातार हो रही है, अभी कुछ दिन पूर्व नगर मजिस्ट्रेट को एक पत्रक दिया गया था और इस तरह का अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अनुरोध भी किया गया था लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने यह संकल्प लिया कि अब न चाइनीज मांझा बचेंगे और न ही बिकने देंगे लेकिन कुछ दिनों से कुछ लोग बनारस, कानपुर जैसे शहरों से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा लाकर चोरी—छिपे बेच रहे हैं। अब आने वाले महीना में पतंग का सीजन शुरू हो रहा है। मकर संक्रांति इसका प्रमुख त्योहार होता है। इस दौरान तमाम लोग लालच में आकर इसको बेचने का काम करेंगे।

भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल आप से यह मांग करता है कि आम जनमानस की जानमाल की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये घातक और जानलेवा चाइनीज़ मांझा की बिक्री को पूरे जनपद में प्रतिबंधित करने का कष्ट करें। जिससे पूरे जनपद में अप्रिय प्राणघातक दुर्घटना पर विराम लग सके। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने विषय की गंभीरता को समझते हुए अपने मातहत अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें, जो भी लोग इस तरह का अवैध कार्य कर रहे हैं, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुये कड़ी कानूनी कार्यवाही की करें।

जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने व्यापार मंडल के लोगों को आश्वासत किया कि आप समाज हित में अच्छा कार्य कर रहे हैं जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी ! इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, नगर युवा इकाई के अध्यक्ष अमित जायसवाल, महामंत्री योगेश साहू, निर्भय चन्द्र केडिया, गुलाब पतंग वाले, मोना भाई उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।