गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली से कुचल कर किसान हुआ घायल
On
शाहाबाद (हरदोई)। पिहानी मार्ग पर स्थित लोनी चीनी मिल के सामने रविवार की रात्रि लगभग 11:00 बजे गन्ना लदी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने एक किसान को रौंद दिया जिससे उसके दोनों पैर टूट गए। घायल अवस्था में किसान को सीएचसी लाया गया।प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया गया है। गन्ना लदे ओवरलोड ट्रक और ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियां हादसों का सबब बने हुए हैं लेकिन प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है।
या फिर लोनी चीनी मिल प्रबंधन तंत्र के आगे घुटने टेक चुका है। रविवार की रात्रि तकरीबन 11:30 बजे शाहजहांपुर जनपद के रोजा थाना क्षेत्र गांव सरसमा का रहने वाला किसान राम प्रकाश 42 वर्ष पुत्र रामचंद्र लोनी चीनी मिल में गन्ना लेकर आया था । रात्रि तकरीबन 11:30 बजे वह एक होटल पर चाय पीने के लिए जा रहा था। उसी समय तेज रफ्तार गन्ना लदी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने उसे रौंद डाला जिससे उसके दोनों पैर टूट गए। घायल अवस्था में पीआरबी पुलिस उसे सीएचसी लाई।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लोकपाल दिवस पर सीजेआई खन्ना ने कहा, भ्रष्टाचार 'कई सिरों वाला राक्षस'।
18 Jan 2025 16:56:02
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना ने कहा कि भ्रष्टाचार के "हाइड्रा हेडेड मान्सटर" (कई सिरों वाला राक्षस) ने लंबे...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List