विद्युत विभाग ने कैंप लगाकर की वसूली

विद्युत विभाग ने कैंप लगाकर की वसूली

संवाददाता अरुण यादव खुटहन

जौनपुर

खुटहन थाना अंतर्गत पटैला बाजार में सोमवार को विद्युत विभाग की टीम द्वारा कैंप लगाकर बिल बकाया की वसूली की गई विद्युत विभाग खुटहन के जेई फरहान आलम ने बताया कि कैंप में लोग ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंच कर अपना बकाया बिजली का बिल जमा करें ताकि तार विच्छेदन से बचें बाजार के बड़े बकायेदार भी इस कैंप में पहुंचकर बिजली का बिल जमा किए जेई फरहान आलम ने कहा कि यह हर महीने की 25 तारीख को पटैला बाजार में कैंप लगता रहेगा

  समस्त उपभोक्ता इस कैंप में पहुंचकर अपना बकाया विद्युत बिल जमा करें। इस कैंप में आज लाखों की वसूली की गई। इस मौके पर के विद्युत विभाग के फरहान आलम, एसएसओ आनंद मौर्य, लाइनमैन अजय सिंह विनोद मौर्य देवेंद्र पत्रकार अरुण यादव उपस्थित रहे। 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।