सॉफ्टिन पुलिया की चपेट में आये पुजारी की हुई मौत

परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल 

सॉफ्टिन पुलिया की चपेट में आये पुजारी की हुई मौत

संवाददाता असलम खां 

जौनपुर केराकत।केराकत तहसील क्षेत्र के ग्राम अजोरपुर गांव में रविवार की सुबह पूजा पाठ के दौरान सॉफ्टिन पुलिया में फसकर पुजारी की मौत हो गई। मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया। विदित हो कि तरियारी गांव निवासी राजेश यादव का अजोरपुर गांव में आटा-चक्की की दुकान है।

रविवार की सुबह जोगिंदर चौबे पुत्र स्व रामचंदर चौबे 65 वर्ष रोज की भांति पूजा-पाठ करने के लिए गए हुए थे।

पूजा—पाठ कर ही रहे थे कि गले में लटका गमछा सॉफ्टिन पुलिया में जा फंसा। देखते ही देखते जोगिंदर चौबे पूरी तरह से पुलिया की चपेट में आ गये और गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिया की चपेट में आता देख मौजूद लोगों ने आनन-फानन में मशीन बंद कर घायल के उपचार हेतु निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मौत की खबर परिजनों को होते ही घर पर कोहराम मच गया। परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है। बताया गया कि जोगिंदर चौबे गांव में पूजा पाठ का काम करते थे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel