बीजेपी उम्मीदवार और बीएसपी एजेंट में मार पीट। डीएम ने कहा सख्त कार्रवाई होगी।
मेरे एजेंट को मारपीट कर मतगणना स्थल से भगाया गया जिससे धांधली की जा सके। जितेंद्र सिंह।
On
प्रयागराज। आज फूलपुर हुए उपचुनाव में मतगणना के समय धांधली होने का आरोप लगाते हुए बीएसपी एजेंट अनूप सिंह ने विरोध जताया जिस पर उनसे और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दीपक पटेल के साथ हाथापाई हो गई ।बीएसपी के उम्मीदवार जितेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया है कि मतगणना में धाधली करने के लिए ऐसा किया गया है ।और मेरे एजेंट जो मेरा भाई है ने केवल मतगणना में धाधली होने की शिकायत की थी। जिससे सत्ता पक्ष के होने वाले विधायक दीपक पटेल आग बबूला हो गए और उन्होंने स्वयं मेरे भाई के साथ हाथापाई की ।इस कार्य में प्रशासन की भूमिका निष्पक्ष ना होकर पक्षपात पूर्ण है।
बीएसपी प्रत्याशी जितेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि हमारे सभी 16 एजेंट को मतगणना स्थल से भगा दिया गया ।उन्होंने कहा यह सरासर गलत है कि मेरे एजेंट ने मारपीट की ।क्योंकि हम तो तीसरे नंबर पर चल रहे थे जीत हार की रेस में तो सपा के उम्मीदवार मुज्तबा सिद्दीकी और दीपक पटेल में थी । बीएसपी एजेंट को हाथापाई करने से क्या लाभ था।
यह सब मनगढ़ंत कहानी बनाई गई। क्योंकि मैं श्रवण समाज से आता हूं इस बात को बीजेपी उम्मीदवार को रास नहीं आया था और उन्होंने जानबूझकर यह आरोप लगाकर मतगणना से हमारे एजेंट को भगाना चाह रहे थे। जितेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री से इस घटना की निष्पक्ष जांच करने और उनके परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है ।वरना उनके साथ कोई भी घटना चुनाव जीतने वाले दीपक पटेल कर सकते हैं।
जबकि मुख्य चुनाव अधिकारी ने पत्रकारों से कहा की मतगणना स्थल पर इस ढंग का कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सीसी कैमरे लगे हुए हैं उसका अध्ययन किया जा रहा है और जिन लोगों ने व्यवधान किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लोकपाल दिवस पर सीजेआई खन्ना ने कहा, भ्रष्टाचार 'कई सिरों वाला राक्षस'।
18 Jan 2025 16:56:02
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना ने कहा कि भ्रष्टाचार के "हाइड्रा हेडेड मान्सटर" (कई सिरों वाला राक्षस) ने लंबे...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List