पहलवानों का सम्मान समारोह संपन्न 

अतुल यादव ने गोल्ड जीत परिवार समेत जनपद का बढ़ाया मान

पहलवानों का सम्मान समारोह संपन्न 

समारोह का आयोजन करके पहलवानो को किया गया सम्मानित

संवाददाता संतोष विश्वकर्मा 

केराकत जौनपुर । क्षेत्र के नई बाज़ार स्थित जय बजरंग व्यायामशाला में एक समारोह का आयोजन करके पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल पाने वाले पहलवानों का सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख गोपाल सिंह ने किया।

कार्यक्रम में पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले अतुल यादव, मथुरा में आयोजित सीनियर मेंस एंड ओमन स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप में कांश मेडल पाने वाले सचिन यादव, जिला केशरी निगम पहवान, पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सिल्वर मेडल पाने वाले प्रियांशु यादव का सम्मान, समारोह आयोजित करके किया गया।

इस दौरान सभी पहलवानो का माल्यर्पण और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रमुख गोपाल सिंह ने जय बजरंग अखाड़े के विकास के लिए 17लाख रुपये और चार हाईमास्क लाइट लगवाने की घोषणा भी की। इस दौरान उन्होंने पहलवानों को सबोधित करते हुए कहा कि युवा मेहनत कर अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। इसके लिए बस ही मार्ग दर्शन और रास्ता अपने की जरूरत है।

कार्यक्रम का आयोजन और संचालन चंद्रजीत पहवान ने किया। इस अवसर पर कपिल देव यादव, लोरिक यादव, गोपाल यादव, राम आसरे यादव, मातवर यादव, प्रमोद यादव साथ भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।