प्रधान के घर शांतुना पहुंचे सांसद छत्रपाल गंगवार ने विकास के किये बादे 

 प्रधान के घर शांतुना पहुंचे सांसद छत्रपाल गंगवार ने विकास के किये बादे 

स्वतंत्र प्रभात
 बरेली
 
1 माह पूर्व ग्राम पंचायत ढकिया वरकली साहब की प्रधान अनीता गंगवार की सास नन्हीं देवी का निधन हो गया था।  तो सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर एमपी आर्य उनकी चौथी पर अनीता देवी के घर पर पहुंचे। और दुख प्रकट कर संवेदना व्यक्त की। उसके बाद गांव का निरीक्षण कर गांव में बने सचिवालय पर पहुंच कर सचिवालय की सुंदरता और सफाई देख प्रधान अनीता गंगवार को बधाई दी l
 
 उसके बाद गांव के तालाब का निरीक्षण करने गए। गांव के तालाब की स्थिति देख सांसद ने लगभग 22 बीघा के इस तालाब का सौंदर्यकरण कराने का वायदा किया। और दशकों से ढकिया बर्कली साहब से तिगरी तक बड़े बड़े गड्ढों की वजह से खराब पड़े खड़ंजे का जिक्र लोगों ने सांसद से किया। तो सांसद छत्रपाल सिंह ने कहा कि इस सड़क को पीडब्लूडी से डलवाने की स्वीकृति मिल गई है। 
 
जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य कराया जायेगा। इस दौरान नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ आशुतोष गंगवार,महेंद्र पाल,पूर्व प्रधान कांता प्रसाद गंगवार,पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरप्रसाद, अमन,जगदीश,सुरेश,नरेंद्र गंगवार आदि मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel