अपराधी समझकर पीटा हालत गंभीर निकाला पागल मां पुलिस से मिली 

अपराधी समझकर पीटा हालत गंभीर निकाला पागल मां पुलिस से मिली 

 
स्वतंत्र प्रभात 
बरेली
 
क्यों लड़ियां थाना क्षेत्र में 19 नवंबर को शारदा सागर खंड नहर पर एक पागल युवक को अपराधी समझ कर पीटा गया परंतु वह पागल व्यक्ति था जो थाना नवाबगंज के गांव ठिरिया सैदपुर के छेद लाल का लड़का जीतराम है उसकी मां कृष्णा देवी आज क्यों लड़िया पुलिस के पास आई उसकी मां कृष्णा देवी के अनुसार उसे इतना पीटा गया है के वह कुछ भी खा पी नहीं रहा है उसके दांत भी टूटे हैं साथ ही उसका पूरा शरीर पीटने  से सूज गया है ।
 
पुलिस ने पीड़ित की मां कृष्णा देवी से कहा यदि आप कार्यवाही चाहती हैं तो अपने पीड़ित बेटे को लेकर आए और पुलिस को लिखित में तहरीर दें पुलिस उसका मेडिकल परीक्षण करने के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करेगी इस पागल व्यक्ति की यह हालत 1 वर्ष से हुई है उसके एक लड़का दो लड़की आप पत्नी डाल्लो देवी हैं ।
 
पीड़ित की मां के अनुसार अब वह कुछ भी खा पी नहीं पा रहा है साथ ही गरीबी होने के साथ में उसका कहीं इलाज भी करवाने में असमर्थ है इसके लिए पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल में उपचार करने का आश्वासन दिया कहा आप उसे लेकर आए हम उसके उपचार के लिए चिट्ठी देंगे जिस पर उसका मेडिकल परीक्षण होने के बाद उसका उपचार शुरू हो जाएगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel