डीएपी खाद के लिए मारा मारी।किसानों ने कहा प्रशासन का दावा खोखला।

किसानों का कहना है कि जिला कृषि  अधिकारी का दावा खोखला है।धरातल पर खाद नहीं मिल रही है।

डीएपी खाद के लिए मारा मारी।किसानों ने कहा प्रशासन का दावा खोखला।

स्वतंत्र प्रभात।
प्रतापपुर।
 
साधन सहकारी समिति बरसता कला में डी ए पी खाद के लिए उमड़ी किसानों की भीड़  मारामारी के बीच लोगों में रोष देखने को मिला । लोगो को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पाने  से किसान परेशान दिखाई दिए उन्हें इस बात की चिंता है कि खाद के अभाव में कैसे खेती की बुवाई होगी।
 
किसानों का कहना है कि जिला कृषि  अधिकारी का दावा खोखला है।धरातल पर खाद नहीं मिल रही है।लोगो ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि किसानों की समस्या को ध्यान मेरखते हुए समितियों पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने का निर्देश दे।
 
यह स्थिति केवल प्रताप पुर ही नहीं जनपद के सभी ब्लाकों में है।जिलाधिकारी ने 80प्रतिशत खाद का आवंटन  सहकारी समितियों को करने का आदेश दिया लेकिन वह खाद कहा बांटी गई यह समझ में नहीं आ रहा है।लोगों का आरोप है कि सभी अध्यक्ष और चुनें गए निदेशक अपने सदस्यों रिश्तेदारों और जान पहचान वालो को बांट दिए आम किसानों को खाद मिली नहीं।जब की इफको या अन्य सैंटरों पर 20 प्रतिशत खाद भेजी गई जो उट  के मुंह में जीरा साबित हो रहा है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel