बस्ती जिले में दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहा फर्जी शिक्षक बर्खास्‍त एफआईआर का आदेश

बस्ती जिले में दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहा फर्जी शिक्षक बर्खास्‍त एफआईआर का आदेश

बस्ती । बस्ती जिले में दूसरे के नाम और प्रमाण पत्र पर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे एक और शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी गई है। बर्खास्त किए गए फर्जी शिक्षक रामजी सिंह हरैया विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुकुंदपुर में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे। असली रामजी सिंह चंदौली जिले के है वह पाईवेट नौकरी कर रहे है। बस्ती में दूसरे के नाम और प्रमाण पत्र पर नौकरी कर अब तक कई फर्जी शिक्षक बर्खास्त किए जा चुके हैं।
 
2010 मे रामजी सिंह के नाम पर बस्‍ती में निुयक्‍त हुआ था जालसाज
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि कूटरचित प्रमाण पत्र के जरिए जालसाज वर्ष 2010 में रामजी ​सिंह के नाम पर बेसिक शिक्षा विभाग बस्ती में शिक्षक के पद पर नियुक्त हुआ था। एक साल पहले शिकायत के आधार पर जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया। असली रामजी सिंह चंदौली जिले में पाईवेट नौकरी कर रहे है। जालसाजी करने वाले बर्खास्त किए गए शिक्षक के असली नाम और पते की जानकारी कराई जा रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को बर्खास्त करने के साथ ही खंड शिक्षाधिकारी को मुकदमा दर्ज कराने और वेतन रिकबरी करने के आदेश दे दिए हैं

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel