मंडी समिति बलरामपुर सचिव के खिलाफ पुलिस में हुई शिकायत पर हुई कार्यवाही
शीशम के पेड़ों का बिना किसी उच्व अधिकारी सूचना व विभागीय नीलामी के काटने का लगा आरोप पर हुई ग्रिफ्तारी
On
बलरामपुर- जनपद बलरामपुर के मंडी समिति भगवतीगंज में व्यापक भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा होने के बात सामने आई है जिसमें मंडी समिति बलरामपुर के सचिव ओम प्रकाश शुक्ला पर व्यापक भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया गया है। जिसमें यह कहा गया है कि न तो किसी उच्च अधिकारी के अनुमति व सूचना के साथ बिना नीलामी के ही मंडी समिति में फसल में लगे हुए 4 शीशम के पेड़ को कटवा के बेच दिया गया है।
जिसकी शिकायत मंडी समिति निरीक्षक विनय कुमार सरोज ने बलरामपुर पुलिस से की है ।शिकायत पर बलरामपुर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच व कार्रवाई आरंभ कर दी है। जिसमें एक पुराने शीशम के पेड़ के साथ तीन और लगे शीशम के पेड़ काटे गए हैं।
इसमें ना तो किसी उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है और न हीं नीलामी कराई गई है जिसकी जांच में सचिन बलरामपुर ओम प्रकाश शुक्ला को दोषी पाया गया है। और उनके ऊपर लगे आरोप की पुष्ठि पट कार्रवाई की जा रही है की बात अपन पुलिस अधीक्षक नमृता श्रीवास्तव द्वारा बताया गया है जिसमें बताया जा रहा है की उपसचिव के अलावा अन्य दोषी भी पाए जाते हैं उनपर भी कार्यवाही की जाएगी ।
वहीं अगर मंडी समिति सचिव ओम प्रकाश शुक्ला की बात की जाए तो उनके चार्ज में तुलसीपुर बलरामपुर और उतरौला के मंडी समितियो का कारभार सोपा गया था जिसमें तुलसीपुर मंडी समिति में भी व्यापक भ्रष्टाचार की बात सामने आ रही है जंहा बिना किसी नीलामी और सूचना के मंडी के दुकानों का आवंटन किया गया है और पटरियों पर पैसे लेकर दूकानों लगवाया गया है जो की नियमतः गलत है जिसको लेकर अगर तुलसीपुर मंडी समिति की भी अगर जांच की जाए तो बड़े खुलासे होंगे।जिसमे अवैध वसूली ,बिना नीलामी दूकानों का आवंटन व अन्य मामले सामने होंगे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
15 Jun 2025 13:55:55
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...
अंतर्राष्ट्रीय
08 Jun 2025 22:24:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List