श्रद्धालुओं से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, दर्जनों यात्री घायल 

बीती रात भोर में हुआ हादसा, ट्रक चालक मौके से फरार 

श्रद्धालुओं से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, दर्जनों यात्री घायल 

लंभुआ / सुल्तानपुर - बीती रात लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक ने यात्रियों से भरी एक बस को टक्कर मार दी। जिसमें सवार तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ में भर्ती कराया गया। जहां पर कुछ की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। 
 
मामला लंभुआ बाईपास स्थित लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग का है जहां पर रविवार की रात्रि लगभग 2 बजे रोड के किनारे यात्रियों से भारी एक बस खड़ी कर ड्राइवर समेत कुछ लोग चाय पीने लगे। इसी बीच पीछे से सेब लदी तेज रफ्तार आ रही एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस में सवार 38 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, कई अन्य को भी चोटें आईं हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एवं एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ में भर्ती कराया गया जहां पर हालत गंभीर देखते हुए कुल आठ लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। 
 
श्रद्धालुओं से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, दर्जनों यात्री घायल बताया जा रहा है कि यह सभी यात्री महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश तीर्थाटन के लिए आए थे। सुल्तानपुर से वाराणसी जाते समय यह हादसा हुआ है।वहीं घटना की सूचना के बाद जिला चिकित्साधिकारी ओपी चौधरी एवं तहसीलदार देवानन्द तिवारी ने अस्पताल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। लंभुआ थाना प्रभारी ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल भर्ती करा दिया गया है। दुर्घटना कारित करने वाली ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है, चालक मौके से फरार है। नगर पंचायत अध्यक्ष अपने कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद में जुट गए। लंभुआ सीएचसी के पूर्व चिकित्साधीक्षक राघवेंद्र सिंह ने घायलों के लिए भोजन की व्यवस्था की।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।