ढाबा संचालक की ट्रक के नीचे आने से दर्दनाक मौत नाराज परिजनों ने रास्ता जाम करने का किया प्रयास पुलिस ने समझा बूझकर किया शांत
खरगूपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोण्डा बहराइच राष्ट्रीय मार्ग पर राम कुमार 42 पुत्र राम उजागर निवासी पठानाजोत परिवार का पालन पोषण करने के लिए चलता था ढाबा
On
गोण्डा।ट्रक के नीचे आने से ढाबा संचालक की दर्दनाक मौत नाराज परिजनों ने रास्ता जाम करने का किया प्रयास, पुलिस ने समझा बुझाकर किया शांत ट्रक के नीचे आ जाने से ढाबा संचालक अधेड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । घटना से नाराज ग्रामीणों व परिजनों ने रास्ता जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बूझकर शांत किया। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खरगूपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोण्डा बहराइच राष्ट्रीय मार्ग पर राम कुमार 42 पुत्र राम उजागर निवासी पठानाजोत परिवार का पालन पोषण करने के लिए ढाबा चलाता था।
परिजनों ने बताया कि एक ट्रक ड्राइवर व खलासी से दुकान पर जलपान के बाद कुछ बात को लेकर विवाद हुआ उसके बाद ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को कुछ दूर आगे ले जा कर पीछे करने लगा, ट्रक के नीचे आने से रामकुमार की दबकर मौत हो गई।आर्य नगर चौराहे पर ट्रक को छोड़ कर ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खलासी को हिरासत में ले लिया है। जबकि चालक भागने में सफल रहा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर सीओ सौरभ कुमार वर्मा ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा परिजनों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
सीएम योगी ने महाकुंभ क्षेत्र में किया 25,000 बेड के सार्वजनिक आश्रय स्थल की शुरुआत।
08 Dec 2024 17:36:02
श्रद्धालुओं के लिए बेहद सस्ता और सुलभ होगा सार्वजनित आश्रय स्थल
अंतर्राष्ट्रीय
मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बने रहने का संकल्प जताया
06 Dec 2024 17:42:33
International Desk फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2027 में अपने कार्यकाल के अंत तक पद पर बने रहने का...
Comment List