ढाबा संचालक की ट्रक के नीचे आने से दर्दनाक मौत नाराज परिजनों ने रास्ता जाम करने का किया प्रयास पुलिस ने समझा बूझकर किया शांत

खरगूपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोण्डा बहराइच राष्ट्रीय मार्ग पर राम कुमार 42  पुत्र  राम उजागर निवासी पठानाजोत  परिवार का पालन पोषण करने के लिए चलता था ढाबा 

ढाबा संचालक की ट्रक के नीचे आने से दर्दनाक मौत नाराज परिजनों ने रास्ता जाम करने का किया प्रयास पुलिस ने समझा बूझकर किया शांत

गोण्डा।ट्रक के नीचे आने से ढाबा संचालक की दर्दनाक मौत नाराज परिजनों ने रास्ता जाम करने का किया प्रयास, पुलिस ने समझा  बुझाकर किया शांत ट्रक के नीचे आ जाने से ढाबा संचालक अधेड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । घटना से नाराज ग्रामीणों व परिजनों ने रास्ता जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बूझकर शांत किया। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खरगूपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोण्डा बहराइच राष्ट्रीय मार्ग पर राम कुमार 42  पुत्र  राम उजागर निवासी पठानाजोत  परिवार का पालन पोषण करने के लिए ढाबा चलाता था।
 
1004413768परिजनों ने बताया कि एक ट्रक ड्राइवर व खलासी से  दुकान पर जलपान के बाद कुछ बात को लेकर विवाद हुआ उसके बाद ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को कुछ दूर आगे ले जा कर पीछे करने लगा, ट्रक के नीचे आने से रामकुमार की दबकर मौत हो गई।आर्य नगर चौराहे पर ट्रक को छोड़ कर ड्राइवर फरार हो गया।  पुलिस ने ट्रक  चालक के खलासी को हिरासत में ले लिया है। जबकि चालक भागने में सफल रहा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर सीओ  सौरभ कुमार वर्मा ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा परिजनों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।