एक ऐसा गाव जंहा वर्षो से है जलभराव की समस्या का नही हुआ समाधान
मुख्य मार्ग पर भारी जल भराव व कीचङ से आवागमन में काफी दिक्कत की आ रही बात
On
विकास खण्ड तुलसीपुर के ग्राम पंचायत परसपुर करौंदा के परसपुर में टूटी, भटी नालियां सड़को पर बहती गन्दगी बता रही विकास
बलरामपुर- ग्राम पंचायतो में विकास के दावे फेल देख जा रहे हैं जबकि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के कायाकल्प और अन्य व्यवस्थाओं के लिए ग्राम पंचायतो को कई निधियों के माध्यम से लाखों रुपए हर वर्ष प्रदान करती है। इसके बाद भी विभागीय भ्रष्टाचार का आलम यह है कि विकास सिर्फ कागजो में दिखता है और बाकी गाँव के जिम्मेदार प्रधान व सचिव सिर्फ अपना विकास करते नजर आते है । बाकी जो तस्वीर सामने आती है उसमें जमकर भ्र्ष्टाचार किए जाने की बात होती है । जब पत्रकार टीम गावो के विकास को लेकर सर्वे करने गाव पहुचती है तो यहां विकास का अजबगजब नजारा सामने आता है जंहा कागज में ही विकास की गंगा बहती है बाकी तस्वीर सच बताती है ।
विकासखंड तुलसीपुर के ग्राम पंचायत परसपुर करौंदा के परसपुर मार्ग पर देखने को मिलती हैं जहां पर ग्रामीणों ने अपना गुस्सा प्रकट करते हुए बताया की प्रधान और सेक्रेटरी के द्वारा गांव के विकास को लेकर क्या खेल चल रहा है जहां गांव वाले बताते हैं परसपुर में जलनिकासी बड़ी समस्या बनी हुई जिससे काफी गन्दगी रहती है और जनता का सड़को पर चलना दुश्वार है । जबकि यह समस्या काफी दिनों से बरकरार है। जिसका समाधान अब तक नही किया गया है जिससे संक्रमित बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है ।
परसपुर गांव में एक बड़ी समस्या वर्षों से है उसके कारण हमेशा इस मार्ग पर भारी जल भराव होता रहता है। इसको लेकर स्थानीय महिला और पुरुषों ने बताया कि यह समस्या यहां पर काफी समय से बनी हुई है और जिसको लेकर ग्राम पंचायत के प्रधान और सचिव से भी कई बार शिकायत भी की जाती है लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं करवाया गया है। जबकि समस्या का समाधान अब तक न होना अपने आप में एक बड़ा सवाल है जबकि कागजो में विकास की गंगा बह रही है जिसको लेकर स्थानीय तमाम लोगों ने इस समस्या का समाधान करवाने की अपील की गई है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
उद्योग के क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
03 Dec 2024 22:09:29
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट, विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...
अंतर्राष्ट्रीय
मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बने रहने का संकल्प जताया
06 Dec 2024 17:42:33
International Desk फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2027 में अपने कार्यकाल के अंत तक पद पर बने रहने का...
Comment List