नौकरी लगवाने के एवज में युवक से ऐंठे तीन लाख, आरोपी गिरफ्तार 

नौकरी लगवाने के एवज में युवक से ऐंठे तीन लाख, आरोपी गिरफ्तार 

लालगंज रायबरेली-सरेनी  नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवकों ने पीड़ित से ₹ तीन लाख ऐंठ लिया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर  एक आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया  है । उन्नाव जनपद के बिहार थाने के मवैया चैनपुर गांव के रहने वाले मुन्ना प्रसाद पासी पुत्र भानु प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पर देकर आरोप लगाया है । उसका कहना है कि वह सरेनी थाने के देवपुर गांव के रहने वाले वैभव सिंह पुत्र स्वर्गीय सुनील सिंह के संपर्क में आया । उसने मुन्ना को सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर राकेश त्रिवेदी पुत्र जय करण त्रिवेदी निवासी ग्राम धूरे मऊ थाना सरेनी से मुलाकात करवाई ।
 
मुन्ना के गांव में राकेश त्रिवेदी की ससुराल है राकेश के साले गोलू तिवारी ने  भी उसे विश्वास दिलाया तो मुन्ना नौकरी के नाम पर ₹ तीन लाख तीनों को दिनांक 14 फरवरी 2023 को दे दिया। इसके बाद जब  नौकरी  नहीं लगी तो उसने पैसा वापस करने का आग्रह किया । तो सभी ने उसे जाति सूचक गालियां देकर जान से मार डालने की धमकी दी  । पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई । एस पी के आदेश पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह ने बताया कि एक आरोपी राकेश त्रिवेदी को धूरे मऊ गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।