हाई कोर्ट के संज्ञान के  बाद जांच करने पहुंची टीम को मिला तालाबों  की 40% जमीनों पर अवैध कब्जा

जांच से संतुष्ट नहीं दिखा शिकायतकर्ता बोला जांच में की जा रही खानापूर्ति

हाई कोर्ट के संज्ञान के  बाद जांच करने पहुंची टीम को मिला तालाबों  की 40% जमीनों पर अवैध कब्जा

शाहजहांपुर/जनपद के विकासखंड जैतीपुर की ग्राम पंचायत गढ़िया रंगीन में भ्रष्टाचार  विकास कार्यों में और सूरज ने हमारा घटिया सामग्री के प्रयोग को  लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद , जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा गठित तीन सदस्य टीम , बुधवार को गढ़िया रंगीन पहुंची जहां 16 बिंदुओं पर टीम को जांच करनी थी , जिसमें प्रमुख रूप से  तीन बिंदुओं पर जांच की गई जिसमें ग्राम पंचायत में बने खेल के मैदान, गांव में बनाए गए आर. आर. सी. सेंटर कूड़ा निस्तारण केंद्र , और तालाब पर अवैध कब्जे  पर टीम द्वारा जांच की गई  जहां टीम द्वारा एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र की बाउंड्री बाल उखाड़ कर पांच ईंटें और मसाला सील किया गया।
 
जिसकी जांच कराई जाएगी, वही तीन सदस्य टीम में शामिल यूपी जिला अधिकारी तिलहर, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, व  सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग शाहजहांपुर उदय प्रताप सिंह ने  मौके पर पहुंचकर ग्राम पंचायत में कई तालाबों का निरीक्षण किया जिनकी 40% जमीनों पर अवैध कब्जे पाए गए  उप जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल एवं नायब तहसीलदार को पैमाइश कराकर अवैध कब्जे हटाए जाने के निर्देश दिए गए हैं जांच टीम को ग्राम पंचायत में बनी ग्राम पंचायत की सरकारी दुकानों पर भी अवैध कब्जा मिला है जिसको लेकर एसडीएम तिलहर ने ग्राम विकास अधिकारी और संबंधित को तत्काल अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए हैं।
 
 IMG_20241106_140325 जहां टीम द्वारा खेल के मैदान को भी मौके पर जाकर देखा गया जहां आधी अधूरी बनी बाउंड्री वाल को ग्राम प्रधान द्वारा आनन-फ़ानन में तैयार कराया गया था अधिकारियों ने पंचायत विभाग के अधिकारियों से खेल के मैदान के संबंध में खर्च की धनराशि और संबंधित दस्तावेज मांगे हैं फिलहाल जांच के दौरान 16 बिंदुओं की जगह जांच टीम मात्र तीन से चार बिंदुओं पर ही जांच कर पाई , मुख बिंदुओं में ग्राम पंचायत में लगने वाली है  हाट बाजार की अवैध वसूली, और ग्राम पंचायत में कराए गए कई विकास कार्यों एवं हैंड पंप रिवोर से संबंधित जांच बुधवार को नहीं हो सकी ।
 
जांच से संतुष्ट नहीं दिखा शिकायतकर्ता बोला जांच में की जा रही खानापूर्ति
शिकायतकर्ता भगवान शरण शर्मा ने जांच टीम जाने के बाद मीडिया को बताया है कि जांच अधिकारियों की टीम आई थी लेकिन जांच करने की जगह खानापूर्ति कर गई भगवान शरण ने बताया मेरी शिकायत के अनुसार पूरी ग्राम पंचायत में तालाबों पर अवैध कब्जा पाया गया है जिनको कब्जा मुक्त करने के लिए बगैर नोटिस दिए बगैर किसी कार्रवाई के टीम चली गई  ग्राम पंचायत में जिस हाट बाजार का 15 से 20 लाख रुपया प्रति वर्ष अवैध वसूली होता है। 
 
IMG-20241106-WA0078जिसका ग्राम प्रधान द्वारा पूर्व में ठेका होने के बावजूद भी वर्तमान में ठेका नहीं होने दिया जाता इस बिंदु  पर जांच टीम ने कोई जांच नहीं की है  16 बिंदुओं में मात्र 6 बिंदुओं पर खानापूर्ति की गई है उसमें अधिकारी क्या रिपोर्ट देते हैं यह बाद में पता चलेगा जांच के दौरान गढ़िया रंगीन ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान लालू भी मौजूद रहे लालू ने मीडिया को बताया है कि मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है इससे पूर्व भी ग्राम पंचायत में एक बार जांच हो चुकी है मैं ब्लॉक में जिला अधिकारी द्वारा पुरस्कृत ग्राम प्रधान हूं द्वेष भावना से मेरी वार-वार जांच कराई जा रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।