प्राथमिक विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं तथा ग्रामीणों से समस्याएं

प्राथमिक विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं तथा ग्रामीणों से समस्याएं

 गोण्डा ।प्राथमिक विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं तथा ग्रामीणों के आतंक से छात्र छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षा क्षेत्र रूपईडीह के प्राथमिक विद्यालय हिसाब तिवारी पुरवा से जुड़ा हुआ है बुधवार को विद्यालय में नामांकित छात्र 53के सापेक्ष 32 छात्र छात्राएं उपस्थित थे विद्यालय में बना शौचालय निष्प्रयोज्य है । प्रभारी प्रधानाध्यापक भरत किशोर तिवारी ने बताया कि विद्यालय के मुख्य गेट तथा खिड़कियों के सामने आएं दिन ग्रामीणों के द्वारा मल मूत्र  कर दिया जा रहा है तथा विद्यालय में लगाए गये पौधो को नष्ट कर दिया जाता है।
 
जिससे  छात्र छात्राओं सहित अध्यापकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । विद्यालय में बना शौचालय निष्प्रयोज्य, मुख्य रास्ता,हल्की बारिश होने पर छतों से पानी टपकना,परिसर में जलभराव हो जाना अहम समस्या बनी हुई है। प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि  सम्बन्ध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है।विद्यालय में सहायक अध्यापिका प्रीति शुक्ला रसोईया रानी देवी, संगीता देवी उपस्थिति रही।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।