ग्राम पंचायत बनकटवा कला का समुदायिक शौचालय साबित हो रहे हाथी दांत ग्रामीण शौच के लिए बाहर जाने को विवश
समुदायिक शौचालय अव्यवस्थाओं का शिकार गन्दगी और अव्यवस्था का अंबार
शौचालय निर्माण व मरम्मत के नाम पर लाखो रुपिया की हो गई निकासी फिर भी व्यवस्था दिखा चौपट
विशेष संवाददाता मसूद अनवर की रिपोर्ट
बलरामपुर
जनपद बलरामपुर के विकासखंड तुलसीपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बनकटवा कला मैं बने समुदायिक शौचालय में जिम्मेदारों की उदासीनता और मनमानी देखी जा रही है । जंहा समुदायिक शौचालय का उपयोग ग्रामीण नही कर पा रहे तो वही जिम्मेदारो के द्वारा शौचालय के नाम जमकर लूट किया जा रहा जा की बात सामने आ रही है। आपको बता दे कि सामुदायिक शौचालय बनकटवा को निर्माण होने के बाद से अबतक ग्रामीणों को उपयोग न होने की बात स्थानीय ग्रामीणों ने बताया और यह भी बताया गया कि वर्षो से बन्द रहता है समुदायिक शौचालय जिसके कारण लोग खेतो में शौच को मजबूर है । जहां शौचालय के कमरों में गन्दगी का अंबार है वही इसकी जो तस्वीर सामने नजर आ रही उससे यही अंदाजा होता है कि जैसे कभी इसका उपयोग हुआ होग । वही समुदायिक शौचालय के लगे सभी उपकरण टूटे हुए पाए गए हैं और गंदगी का अंबार देखा जा रहा ।यहां तक कि शौचालय की शीट पर गन्दगी का अंबार है और इसमें पानी यक की व्यवस्था नही है वही शौचालय के आसपास काफी गन्दगी व झाड़ झंखाड़ लगा होने से जहरीले जानवरो का बसेरा बना हुआ है । जिसके कारण सामुदायिक शौचालय का लाभ स्थानीय ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है । वही स्वच्छता मिशन अभियान पर एक बड़ा सवाल यहां उत्पन्न होते देखा जा रहा है । आपको बता दे की ग्राम पंचायत निधि से 2020-21 में कार्य संख्या 42237694 दिनांक 18 ,6, 2020 में शौचालय का निर्माण 7 लाख 10 हजार और उसी वर्ष कार्य संख्या 45537131 दिनांक 22,12,2020 को उसी कार्य मे 5 लाख की लागत से निर्माण की जानकारी निकल कर आरही है जिसका कुल योग लगभग 12 लाख के लागत से बनवाया गया । वही एक ही कार्य मे अलग अलग कार्य संख्या में कार्य बता जमकर बंदरबाट होने की बात सामने आरही है । जिसमे ग्राम प्रधान ,सचिव के मिलीभगत से बड़ा खेल हुआ है । जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते स्थानीय लोगों को शौच की सुविधा आज भी नहीं मिल पा रही है और वह आज भी बाहर जाने को मजबूर है वही स्वच्छ भारत मिशन अभियान यहां पर फैल देखा जाता है।
अब देखना यह होगा कि इस प्रकरण में विकास खण्ड अधिकारी तुलसीपुर कडी कार्यवाही करते है य दोषियों के उत्साह बढ़ाने का काम करेंगे।
Comment List