महाकुंभ के दृष्टिगत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा।

महाकुंभ के दृष्टिगत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा।

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
 
 
महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आज एनएचएआई के अध्यक्ष  संतोष यादव की अध्यक्षता तथा प्रमुख सचिव, नगर विकास,  अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग,  अजय चौहान, अपर पुलिस महानिदेशक,  भानु भास्कर, मंडलायुक्त  विजय विश्वास पंत, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, एमडी, जल निगम  अमित कुमार सिंह, जिलाधिकारी, रविंद्र कुमार माँदड़ तथा अन्य सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में सम्पन्न हुई। 
 
 
बैठक में प्रमुखता रिंग रोड, प्रयागराज-रायबरेली मार्ग के चौड़ीकरण तथा सिक्स लेन ब्रिज संबंधित सभी कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई जिसके अंतर्गत अध्यक्ष महोदय ने तीनों कार्यों से जुड़े प्रोजेक्ट डायरेक्टर से उनके वीकली माइक्रो प्लान के टारगेट को समझते हुए कार्यों में आ रही मटेरियल, मैनपॉवर एवं फंड संबंधित समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
 
तीनों ही परियोजनाओं में जहाँ भी मटेरियल अथवा मैनपॉवर संबंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया वहां पर उन्होंने एनएचएआई के अन्य शहरों से रिसोर्सेस एवं मनपॉवर को शिफ्ट करते हुए कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर को कार्यों की डेली प्रगति समीक्षा करते हुए रिपोर्ट करने के निर्देश देते हुए यह भी स्पष्ट किया कि वह स्वयं वी सी के माध्यम से हर 15 दिन में सभी कार्यों की प्रगति समीक्षा करेंगे।
 
महाकुंभ से सम्बंधित एनएचएआई की सभी सड़कों पर ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस कि विशेष व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि आवश्यकता पडऩे पर छोटी मोटी मरम्मत का काम तुरंत कराया जा सके। इस कार्य के दृष्टिगत उन्होंने हर आपरेशन एंड मेंटेनेंस एजेंसी को एक विशेष टीम लीडर नियुक्त करने के भी निर्देश दिए हैं।
 
इन सभी सड़कों के टोल्स की लाइव मॉनिटरिंग कराने, वहां के शौचालयों एवं परिसर में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था रखने तथा वहाँ पर तीन शिफ्ट में स्टाफ की नियुक्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से सभी आरओ एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स को निर्देशित किया कि ठेकेदार अक्सर टोल्स पर 8 घंटे की जगह 12 घंटे की शिफ्ट में काम कराते हैं जिससे कि टोल्स पर कार्यरत श्रमिक काफी थक जाते हैं अतः अगले तीन माह के लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि इन सभी टोल्स पर नियुक्त स्टाफ 8 घंटे की तीन शिफ्ट में ही काम करें न कि 12 घंटे की शिफ्ट में। साथ ही सभी नियुक्त स्टाफ की बिहेवियरल ट्रेनिंग भी 15 नवंबर से 30 नवंबर के बीच कराने के निर्देश दिए गए हैं जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं के साथ बेहतर बर्ताव किया जा सके।
 
श्रद्धालुओं के अनुभव को और सुगम बनाने के दृष्टिगत महाकुंभ से संबंधित एन एच ए आई की सभी सड़कों पर महाकुंभ के दौरान बी एल एस एवं ए एल एस एंबुलेंस की व्यवस्था करने तथा उन सड़कों के आसपास स्थित सभी हॉस्पिटलों की मैपिंग कराते हुए आपातकालीन स्थिति में निकटतम हॉस्पिटल तक पहुँचने की व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। सभी सड़कों पर इंसिडेंट वेहिकल्स डिप्लॉय करने के भी निर्देश दिए हैं जिससे की किसी भी इंसिडेंट होने पर कम से कम समय में वहां पर रेस्क्यू टीम पहुंच सके। 
 
सभी सड़कों पर अडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, डिवाइडर्स पर पेंटिंग, फॉग रिफ्लेक्टर तथा प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके दृष्टिगत सभी इंसिडेंट वेहिकिल्स को दिन में एवं रात में पैट्रोलिंग के वक्त जहाँ भी व्यवस्थाओं में कमी मिलती है उसकी फोटो क्लिक करते हुए सम्बंधित को अवगत कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। सभी आरओ/प्रोजेक्ट डायरेक्टर अपने अपने सेफ्टी कंसल्टेंट से बात कर रोड वाइज सेफ्टी प्लान भी बनाकर प्रस्तुत करेंगे।
 
प्रमुख सचिव, नगर विकास ने सभी एनएचएआई की सड़कों पर आइआरसी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए अपेक्षित फॉरमेट में मल्टी लिंगुल साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए जिससे कि आने वाले सभी श्रद्धालुओं को रास्ता समझने में आसानी हो सके। प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी ने सभी कार्यों के निरंतर अनुश्रवण हेतु रेगुलर रिव्यू मीटिंग करने तथा मण्डलायुक्त ने एनएचएआई के अधिकारियों को सभी संबंधित जनपदों के संबंधित अधिकारियों से बेहतर समन्वय बनाते हुए कार्यों का निष्पादन करने को कहा। मेला अधिकारी ने मेला क्षेत्र एवं आस पास कराए जा रहे कार्यों का प्रस्तुतीकरण करते हुए मेले की दृष्टि से अपेक्षित कार्यों के बारे में अवगत कराया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।