इफको के 57वे स्थापना दिवस पर प्रबंध निदेशक ने किसानों और सहकारी गडों को दी बधाई।

इफको के 57वे स्थापना दिवस पर प्रबंध निदेशक ने किसानों और सहकारी गडों को दी बधाई।

स्वतंत्र प्रभात।

ब्यूरो प्रयागराज।

इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी ने इफको के 57वे स्थापना दिवस पर देश के समस्त किसानों और सहकारिता सदस्यों को बधाई दी है।अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा है कि किसानों और सहकारिता को समर्पित विश्व की सबसे बड़ी और शीर्ष की सहकारी संस्था इफको के 57वें स्थापना दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें l

 

 इफको परिवार के सदस्यों, समस्त सहकारी गण एवं किसानों को बहुत बहुत बधाई| उन्होंने कहा कि इसी प्रकार इफको निरंतर प्रगति करती रहेगी और किसानों की सेवा मैं जुटी रहेगी| हम नित नए-नए आयाम स्थापित करते रहेंगे | किसानों की सेवा ही इफको का उद्देश्य है| नए युग में इफको के नैनो उर्वरक जैसे इफको नैनो यूरिया प्लस और इफको नैनो डी ए पी  कृषि क्षेत्र में एक नए युग की पहल हैं |

 उन्होंने आह्वान किया है कि हमें किसानों की  संस्था इफको पर गर्व है। आइये हम सब मिलकर  के  "सहकर से समृद्धि" के सपने को साकार करें |

 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।