हरी झण्डी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक ने किया रवाना
On
देवरिया। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने यातायात माह का शुभारम्भ किया और हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। दीपेन्द्रनाथ चौधरी अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व सुनील सिंह अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। इसी दौरान यातायात उपकरण स्टॉल का भ्रमण कर उनके प्रयोग किये जाने विषय में जानकारी दी। यातायात उपकरणों का अधिक से अधिक के प्रयोग किये जाने हेतु यातायात पुलिस को निर्देशित किया। रैली में यातायात पुलिस के साथ-साथ महिला आरक्षी एवं आरक्षियों द्वारा प्रतिभाग किया।
यह निरीक्षण भवन, पुलिस लाइन तिराहा, भटवलिया तिराहा, रुद्रपुर मोड़ चौराहें, रोड़वेज तिराहा, कचहरी तिराहा, सुभाष चौक, एसएसबीएल ग्राउड से ट्रैफिक कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई। रैली के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुये यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान अंशुमान श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रभारी यातायात गुलाब सिंह, प्रतिसार निरीक्षक विजय राज सिंह के साथ-साथ यातायात पुलिस मौजूद रही।
सड़क सुरक्षा को लेकर लिया संकल्प
सड़क सुरक्षा को लेकर चालकों ने संकल्प लिया कि हम प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सड़क सुरक्षा को बढ़ावा
देने के लिए अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे तथा दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनेंगे । कभी भी शराब पीकर गाड़ी नही चलाएगें, कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहेनेंगे ।वाहन चलाते समय हमेशा कभी भी मोबाइल फोन पर बात नही करेंगे तथा न कोई मैसेज भेजेंगे न दखेंगे । हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तथा अपने परिजनों से पालन करायेंगे । सड़क दुर्घटना पीडितों की मदद करने हेतु सदैव
तत्पर रहेंगे।
यातायात माह में चलेंगे अभियान
यातायात माह में अभियान के तहत कालेजों में छात्र/छात्राओं,वाहन चालकों, मालिकों, ऑटो/रिक्शा, ई-रिक्शा, बस व टैक्सी चालकों के संगठन के माध्यम से यातायात नियमों को जागरूक करने सहित स्थानीय स्तर के बडे मेलों एवं त्योहार स्थल का प्रयोग कर यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।इस दौरान निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाना, मदिरा का सेवन कर वाहन चलाना, बिना हेलमेट के दो-पहिया वाहन चलाना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न किया जाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करना, अवयस्क व्यक्ति द्वारा किसी सार्वजनिक स्थान पर वाहन चलाना, गलत दिशा में वाहन चलाना, तीन सवारी के साथ दो पहिया वाहन चलाना।
वाहनों पर हूटर, सायरन व प्रेशर हार्न का प्रयोग करने वालों के विरूद्व चेंकिग अभियान, वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाने वालों के विरूद्व चेकिंग अभियान, बिना वैध ड्राइविंग लाइसेन्स एवं बिना बीमा के वाहन चलाना, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के वाहन चलाने वालों के विरूद्व कार्यवाही, अपातकालीन देखभाल प्रशिक्षण, पुलिस कर्मियों को यातायात सम्बन्धी दुर्घटनाओं में आहत यात्रियों के मौके पर फर्स्ट एड हेतु इनको प्रशिक्षण प्रदान कराना। सड़क दुर्घटना की प्रत्येक सूचना पर स्थानीय बल द्वारा मौके पर पहुँचकर पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल उपयुक्त चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराये जाने हेतु घायल व्यक्तियों को त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध हेतु गोल्डन ऑवर में समुचित प्रयास किया जाना शामिल है। अभियान में मॉडिफायड साइलेन्सर, प्रेशर हार्न एवं हूटर का उपयोग करने वाले वाहनों व वायू प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरूद्व कार्यवाही भी की जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
सीएम योगी ने महाकुंभ क्षेत्र में किया 25,000 बेड के सार्वजनिक आश्रय स्थल की शुरुआत।
08 Dec 2024 17:36:02
श्रद्धालुओं के लिए बेहद सस्ता और सुलभ होगा सार्वजनित आश्रय स्थल
अंतर्राष्ट्रीय
मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बने रहने का संकल्प जताया
06 Dec 2024 17:42:33
International Desk फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2027 में अपने कार्यकाल के अंत तक पद पर बने रहने का...
Comment List