अयोध्या की तर्ज पर सजाया गया शाहजहांपुर का जिला करागारज
1300 कैदी-बंदियों ने उत्साह के साथ मनाया दीप पर्व
On
शाहजहांपुर/जनपद की जिला जेल में दीपावली पर अयोध्या धाम की थीम को उतारा गया। यहां कैदी-बंदियों की टीमें बनाकर साज-सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिला जेल में निरुद्ध 1300 बंदियों को दीपावली की परम्परागत खील-खिलोने तथा मिष्ठान व फल भेंट किए गए। इस दौरान बंदियों को विशेष भोजन का वितरण किया गया।
अयोध्या के भव्य दीपोत्सव से प्रेरित होकर शाहजहांपुर जिला कारागार को भी मिनी अयोध्या का रुप देने के उद्देश्य से सम्पूर्ण कारागार परिसर को 25,000 दीयों व 25,000 मोमवत्तियों से विभिन्न आकृतियों में- विशाल राम मन्दिर ,शुभ दीपावली,ऊँ, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत, नशामुक्ति तथा अन्य सुन्दर सुन्दर रंगोली बनाकर दीपों से सजाया गया।
साथ ही बंदियों ने अपनी अपनी बैरक व हातों को सुन्दर रंगोली,कागज की झालरों व बिजली की सजावट कर सजाया गया। जिला कारागार शाहजहांपुर में इतने भव्य तरीके से पहली बार दीपावली मनाई गई।साज-सज्जा प्रतियोगिता के लिए कुल 9 टीमें बनाईं गईं। शेष बंदियों की टीम -1- टीम राम(सर्किल) 2- टीम लक्ष्मण (बैरक 4,5,6) 3- टीम भरत( बैैरक संख्या 7,8) 4- टीम शत्रुघ्न (बैरक संख्या 1,2) 5- टीम सीता (महिला बैरक) 6- टीम सुग्रीव(गिर्दा ) 7- टीम हनुमान (बैरक 10) 8- टीम अंगद (बैरक 11) के नाम से बनाई गई) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र पाल सिंह,पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार व उनकी धर्मपत्नी व अपर जिला जज श्रीमती संजय कुमार द्वारा साज सज्जा का निरीक्षण किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में समाजसेवी हरिशरण वाजपेई व स्वयं सेवी संगठन सेवा भारती की अध्यक्षा सीमा वाजपेई,जय भारत संस्था के राजीव कृष्ण अग्रवाल द्वारा सभी प्रतिभागी टीमों की सजावट का स्थलीय भ्रमण कर सर्किल टीम को प्रथम, बैरक संख्या 1,2 को द्वितीय व बैरक 7,8 को तृतीय व महिला बैरक, बैरक संख्या 11, व बैरक संख्या 10 को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना जिक।
प्रतियोगिता में प्रयुक्त दीये, सरसों तेल,बाती, मिष्ठान,बतासे आदि का सहयोग वाजपेई दंपति ने किया। राजीव कृष्ण अग्रवाल एक हजार से अधिक मोमबत्ती भेंट की गईं। अंत में जेल अधीक्षक मिज़ाजी लाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
08 Nov 2025 14:53:42
PM Kisan Yojana 21th Installment: देशभर के करोड़ों किसानों की निगाहें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 21वीं किस्त...
अंतर्राष्ट्रीय
04 Nov 2025 19:30:03
International Desk काबुल/इस्लामाबाद | 4 नवंबर 2025 — दक्षिण एशिया की भू-राजनीति में बड़ा मोड़ आया है। भारत और अफगानिस्तान...

Comment List