पेड़ से टकराकर बाइक सवारों की मौत, मातम में बदली दीपावली की खुशियां

पेड़ से टकराकर बाइक सवारों की मौत, मातम में बदली दीपावली की खुशियां

पीलीभीत। दीए जलाकर दीपावली की खुशिया बांटने जा रहे युवकों की बाइक पेड़ से टकरा गई। तीनों की मौत से त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गई। दुर्घटना को लेकर परिजनों का रोकर बुरा हाल है। गांव सहित आसपास क्षेत्र के लोगों ने मृतकों के घर पहुंचकर दुख बताया है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजें हैं।न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव शाहदत गंज निवासी प्रदीप कुमार 22 वर्ष पुत्र कंचन प्रसाद, गांव के साथी शिव कुमार पुत्र हरी राम 24, गिरीश कुमार पुत्र मूल्य चंद्र 35 वर्ष के साथ दीपावली पर दीपक जलाने के बाद बाइक से घूमने निकले थे।
 
तभी महोफ रोड पर सड़क किनारे खड़े पेड़ से बाइक टकरा गई। इसमें तीनों की मौत हो गई। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों की खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। सुबह घटना की जानकारी लगने से क्षेत्र में खलबली मच गई। जवान युवकों की मौत से परिजनों में को राम मच गया जानकारी लगने के बाद काफी लोग पहुंच गए पुलिस ने सबों को कब्जे में लिया है। थाना प्रभारी अशोक पाल ने बताया तीनों मृतक के शव पोस्टमार्टम भेजे गए है।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel