एक दीया शिक्षा के नाम से जल जाय तो बिकास को मिलेगा पूर्ण गति

एक दीया शिक्षा के नाम से जल जाय तो बिकास को मिलेगा पूर्ण गति

गोलाबाज़ार गोरखपुर। दीपावली महोत्सव पर गुरुवार को बहुत से दीपक जलेंगे।  लेकिन देश मे सबसे सुंदर दीपक वही होगा जो शिक्षा का दीपक जलेगा क्योंकि इसके जलने से अशिक्षा,बेरोजगारी,जनसंख्या वृद्धि,और ऐसे तमाम मुद्दे है जो खत्म हो सकते। अगर हम अपने अंदर शिक्षा रूपी दिया जलाए बिकास की गति को पूर्ण बल प्राप्त होगा। चंद्रांश फाउंडेशन के तत्वाधान में एक दीया शिक्षा के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बैच पर धूम धाम से दीपावली का उत्सव मनाया गया बच्चों ने कला,गायन,नृत्य,और राजा राम जी के अयोध्या आगमन विषय पे नाट्य मंचन  प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया।
 
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित उप निरीक्षक फुलेंद्र यादव,  उप निरीक्षक आनंद कुमार , चंद्राश फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता,चंद्राश फाउंडेशन के सचिव राज सोनकर,वृद्धारक  विश्वकर्मा, अभिषेक यादव, बद्रीनारायण दुबे, पंकज वर्मा,आकाश श्रीवास्तव, रोशनी जायसवाल, तनु कसेरा, ज्योति कुमारी आदि चंद्राश फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel