नई पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ जरूर लगावे : राजेश त्रिपाठी
On
गोलाबाज़ार गोरखपुर -आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग के दौर से गुजर रहा है। ग्लोबल वार्मिंग का मतलब है कि धरती के वातावरण के तापमान में वृद्धि ऑक्सीजन की कमी कार्बन डाइऑक्साइड की बढ़ोतरी और इन सबसे मुकाबले में खड़ा है पेड़ । क्या आप चाहते हैं कि आने वाले दिनों में आपकी नई पीढ़ी अपने पीठ पर ऑक्सीजन बैग लेकर चले क्या आप चाहते हैं की धरती अकाल अतिवृष्ट का शिकार बने। यूरोप से लेकर एशिया अमेरिका चीन समूची दुनिया बदलते हुए मौसम शिकार बन गई है। तो इस लड़ाई केलिए एक पेड़ लगाइए भाग लगाइए ताकि मनुष्य जीवन का अस्तित्व धरती पर बचा रहे।
चिल्लू पार की हरियाली समूचे देश में विस्तारित हुई तो पहले इसी कामना के साथ मैं आप सब का आह्वान करता हूं की आप पेड़ लगाइए बगीचे लगाइए और हमारे आने वाली पीढ़ी को नवजीवन दान दीजिए। पेड़ लगाइए ही नहींअपितु अपने बाल बच्चों की तरह उनका पोषण करके उनको बड़ा कीजिए। उक्त बातें चिल्लू पार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने पटौहा गांव स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में शनिवार को ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा। सिर्फ त्रिपाठी ने कहा कि चिल्लू पार की प्रतिभाओं को देश के पटल पर ले आना मेरा नैतिक दायित्व है।
इसी के चलते मैं प्रतिवर्ष सरजू महोत्सव का उत्सव करता हूं। आपके बीच मैं कुछ मांगने नहीं आया हूं मैं चाहता हूं कि अपने परिजनों के नाम एक पेड़ लगाइए बगीचे लगाइए और मेरी मुहिम को समर्थन दीजिए। मेरा मानना है की जाति धर्म और राजनीति से परे होकर इस जन आंदोलन का स्वरूप मिलना चाहिए। इस आंदोलन को आप सबके समर्थन और आशीर्वाद की आवश्यकता है। कार्यक्रम में पहुचने के बाद विधायक ने पहले पंचमुखी हनुमान व शंकर जी मंदिर में मत्था टेका।
सभा की अध्यक्षता संतोष तिवारी और संचालन संतोष दुबे ने किया। सभा को विधायक प्रतिनिधि पंडित आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी प्रशांत शाही विद्याधर पांडेय आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक की उपस्थिति में मंदिर परिसर में आम गूलर पलास बरगद गुलमोहर पाकड सेमल कचनार आदि के पौधों का रोपण हुआ। इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
सीएम योगी ने महाकुंभ क्षेत्र में किया 25,000 बेड के सार्वजनिक आश्रय स्थल की शुरुआत।
08 Dec 2024 17:36:02
श्रद्धालुओं के लिए बेहद सस्ता और सुलभ होगा सार्वजनित आश्रय स्थल
अंतर्राष्ट्रीय
मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बने रहने का संकल्प जताया
06 Dec 2024 17:42:33
International Desk फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2027 में अपने कार्यकाल के अंत तक पद पर बने रहने का...
Comment List