गुड न्यूज : बंजारी पट्टी से चंदा गुलभार, नेबुआ से जटहां बदहाल सड़क होगी चकाचक
कुशीनगर। जनपद के बॉर्डर से महराजगंज जनपद और नेपाल जाने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज है। पडरौना पश्चिमी गंडक नहर से वाल्मीकिनगर बैराज के अंतरराष्ट्रीय सीमा तक सड़क चौड़ीकरण और सुंदरीकरण का रास्ता साफ हो गया है।
इसमें पडरौना से खड्डा बंजारी पट्टी मुख्य पश्चिमी गंडक नहर तक पहले चरण में ही सड़क बनकर तैयार हो चुका है, हालांकि शेष बची 11.45 किमी मार्ग जो बंजारी पट्टी से महराजगंज जिले के चंदा गुलरभार तक जाएगी, वह वर्षों से अधर में अटका है। अब इसके निर्माण के लिए धन आवंटित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि चंदा गुलरभार से आगे बैराज तक डबल लेन सड़क बनकर तैयार है।
दूसरी अच्छी खबर नेबुआ से जटहा जाने वाली 11.20 किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण के साथ सुंदरीकरण को भी मंजूरी मिली गई है। दोनों सड़कों पर 60 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन दोनों सड़कों की लंबाई 23 किमी है। सड़क के दोनों तरफ लाइटें भी लगाई जाएंगी। इससे लोगों को आवागमन में आसानी होगी और एक बड़ी आबादी को बेहतर सुविधाजनक मार्ग मिल जाएगी।
Comment List