कुशीनगर : भक्तों की नम आंखों से झरही नदी में प्रवाहित हुई देवी मां की मूर्तियां 

कुशीनगर : भक्तों की नम आंखों से झरही नदी में प्रवाहित हुई देवी मां की मूर्तियां 

कुशीनगर। पडरौना नगर की पूर्वी सीमा पर झरही नदी के तट पर स्थित खिरकिया घाट पर विजयादशमी की शाम से देर रात तक होने वाले श्री दुर्गा माता मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न रहा। नगरपालिका परिषद पडरौना अध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व व निर्देशन में नपा टीम द्वारा सफाई, प्रकाश, पेयजल व्यवस्था, सहित मेडिकल व्यवस्था सुदृढ़ रखते हुए मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम की तैयारी पूर्व में ही कर ली गयी थी। इस दौरान सुरक्षा की स्थिति मजबूत बनाये रखने हेतु प्रशासनिक अमले ने भी अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया। बता दें कि विजयादशमी के दिन होने वाले मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को नपाध्यक्ष श्री जायसवाल विगत दो दशक से अपनी देखरेख में करवाते आ रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने बताया कि इस वर्ष आसपास के क्षेत्रों में भारी बरसात और नेपाल तथा बिहार में उफनाई नदियों के प्रभाव से नदी में पर्याप्त जल होने के कारण विसर्जन में कोई समस्या नही आई। जलीय क्षेत्र होने के कारण भूमि को समतल करना अति आवश्यक था, इस हेतु नपा द्वारा काफी दिनों से मिट्टी व राबिश भराई का कार्य करवाया जा रहा था। साथ ही किसी अनहोनी की आशंका से बचाव हेतु नगरपालिका द्वारा नाव व गोताखोरों के अलावा मेडिकल किट व एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई थी। इस दौरान पालिकाध्यक्ष श्री जायसवाल की देर रात तक मौके पर उपस्थिति बनी रही। इस दौरान उनके साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल के अलावा रामु पाण्डेय,बृजेश शर्मा, गौरव रौनियार, अमित तिवारी राजेश जायसवाल, अभय मारोदिया, बोध चौबे,संतोष चौहान, आलोक विश्वकर्मा,भास्कर शर्मा, अमन मोदनवाल, कुंदन सिंह, कन्हैया चौरसिया, अभिनव चौरसिया, सूरज कश्यप, आकाश सोनी, अनिल तिवारी, सुखदेव सिंह, अभ्यानन्द चौबे, किशन जायसवाल आलोक गुप्ता, विक्की सोनी के अलावा हजारों की संख्या में भक्तजन और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था
Internation Desk  इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। नेतन्याहू ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl