मरघट में पंडित अशोक की तानाशाही से गरीब मृतक के परिवार से ठगी का आरोप
10 रूपए के मृतक प्रमाण पत्र की जगह मांगे जा रहे 1 हजार रुपए
On
लखीमपुर खीरी - जिला अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में सुआगाडा ग्राम पंचायत लखीमपुर देहात विकास खण्ड लखीमपुर के रहने वाले शत्रोहन लाल ने बताया कि उसकी पत्नी गोमती देवी की मृत्यु दिनांक 09:10:2024 को हो गयी थी। पीड़ित बराबर शमशान घाट के पंडित अशोक के पास मृत्तक प्रमाण पत्र लेने के लिए जा रहा हूँ। पंडित जी के द्वारा पीड़ित से एक हजार रूपए की मांग कर रहे है जब कि यहां के नोटिस बोर्ड पर लिखा है कि मात्र 10 रूपए में मृतक प्रमाण पत्र दिया जाता है। पीड़ित बहुत गरीब है। पत्नी के इलाज में पीड़ित ने 4 लाख रूपए उधार कर्ज लेकर इलाज कराया फिर भी पीड़ित की पत्नी नहीं बची पीड़ित पंडित को 3 सौ रूपए दे रहा था फिर भी मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं दिया।
तब पीड़ित पूर्व प्रधान अंसार महलूद के साथ गया तब पीड़ित ने पीड़ित पर यह आरोप लगाया की उसने चीता के लिए लकड़ी हमारे मरघट से नहीं ली है यही से लेना चाहिए था। बाहर लकडी 700 रूपए में है मरघट पर लकड़ी का रेट 1200 रूपए और घटतौली अलंग जिस कारण पीड़ित ने लकड़ी मरघट से नहीं ली जिसके लिए पीड़ित को परेशान किया जा रहा है पंडित अशोक के दो गुर्गे मिश्रा व मटरू जो हर समय नशे में रहते है हर आदमी से तीनों लोग बदसलूकी करते है। है आएं दिन इनके द्वारा उत्पात मचाया जाता है लेकिन मरघट पर हर आदमी दुखी आता है तो इनकी कारस्तानियों को नजर अंदाज कर देता है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
समुदायिक स्वास्थ केंद्र तुलसीपुर में बाहरी दवाओं के नाम पर हो रहा मरीजो का शोषण
08 Nov 2024 16:54:59
कमीशन के चक्कर मे लगातार बाहरी दवा लिख रहे तुलसीपुर सीएचसी के सरकारी डाक्टर
अंतर्राष्ट्रीय
रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था
06 Nov 2024 17:36:46
Internation Desk इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। नेतन्याहू ने...
Comment List