भाजपा की हरियाणा में जीत पर शाहजहांपुर में मनाया गया जश्न 

भाजपा की हरियाणा में जीत पर शाहजहांपुर में मनाया गया जश्न 

शाहजहांपुर/ जनपद में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरियाणा में तीसरी बार भाजपा को मिली जीत को लेकर जिला कार्यालय पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर आतिशबाजी छुड़ाते हुए जमकर जश्न मनाया। इस दौरान भाजपा महानगर जिला अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त हो रहा है और महिलाओं को 33% दिए गए आरक्षण का यह नतीजा है कि हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।
 
वही महापौर अर्चना वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित कार्यकर्ताओं के दम पर हरियाणा में तीसरी बार भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण चंद्र मिश्र ने कहा कि भाजपा हमेशा से गांव गरीब किसान के साथ नौजवानों को रोजगार देने और राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रही है जिसका नतीजा है कि हरियाणा में मुंगेरीलाल के सपने देखने वाले लोग जो सुबह तक जलेबियां बांट रहे थे वह अब मुंह छुपाते हुए घूम रहे हैं। बीजेपी हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।
 
वही भाजपा के डीपीएस राठौर ने कहा किभाजपा की दूर दृष्टि और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि हरियाणा में भाजपा ने बड़ा उलट फेर करते हुए अपेक्षित परिणाम से अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में भी भाजपा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भाजपा को मिली जीत पर कार्यकर्ता जमकर झूमे और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर जश्न मनाया। इस दौरान मुख्य रूप से कृष्ण चंद्र मिश्रा भाजपा जिला अध्यक्ष, डीपीएस राठौर भाजपा डीसीबी अध्यक्ष, अर्चना वर्मा महापौर शाहजहांपुर, शिल्पी गुप्ता महानगर जिला अध्यक्ष भाजपा शाहजहांपुर ब्लॉक प्रमुख खुटार नमित दिक्षित, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था
Internation Desk  इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। नेतन्याहू ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl