कुशीनगर : हाजीपुर को हरा देवरिया ने ट्राफी पर जमाया हक

ग्राम पंचायत जरार के मिनी स्टेडियम के पिच पर धुंआधार हुई कबड्डी प्रतियोगिता 

कुशीनगर : हाजीपुर को हरा देवरिया ने ट्राफी पर जमाया हक

ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद रौनियार 
कुशीनगर। जिले के विकास खंड विशुनपुरा के ग्राम पंचायत जरार मिनी स्टेडियम में संपन्न हुई दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को देवरिया व हाजीपुर के बीच खेला गया। इसमें देवरिया की टीम ने जीत दर्ज कर ट्राफी अपने पाले में कर लिया।
पूर्वांचल स्पोर्ट्स क्लब जरार की ओर से आयोजित अंतर्जनपदीय दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार के गोपालगंज, हाजीपुर, महराजगंज, गोरखपुर, खड्डा, देवरिया, रामपुर गोनहां व जरार की टीम ने प्रतिभाग किया। सभी टीमों में हुए मुकाबले के बाद अंकों के आधार पर देवरिया व हाजीपुर की टीम ने फाइनल के लिए जगह बनाई।
दोपहर बाद फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचकारी रहा। देवरिया की ओर से 31 और हाजीपुर की टीम ने 26 अंक हासिल किया। निर्णायक मंडल ने पांच अंक से देवरिया की टीम को विजेता और हाजीपुर को उप विजेता घोषित किया। आयोजक समिति अध्यक्ष ईश्वरदेव कुशवाहा, डा. शैलेंद्र श्रीवास्तव, कामेश श्रीवास्तव आदि लोगों ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी।