दिल दहला देने वाली वारदात कार समेत युवक को जिंदा जलाने का प्रयास पेट्रोल डालकर लगाई आग

दिल दहला देने वाली वारदात कार समेत युवक को जिंदा जलाने का प्रयास पेट्रोल डालकर लगाई आग

कानपुर। थाना सेन पश्चिम पारा कोरियां चौकी के जरकला गांव के पास सोमवार देर रात बुकिंग से लौट रहे कार सवार युवक को आधा दर्जन लोगों ने घेर लिया। आरोपितों ने पहले कार के पहिये पंचर किए। युवक के बाहर न निकलने पर आरोपितों ने पथराव करने के साथ पेट्रोल डालकर कार में आग लगा दी। इस दौरान युवक ने कार के अंदर से स्वजन व पुलिस को जानकारी दे दी आरोपितों के मौके से जाने के बाद गंभीर रूप से झुलसा युवक कार से बाहर निकला। स्वजन व पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया करौली गांव निवासी 27 वर्षीय शुभम पासवान बुकिंग में कार चलाता है। शुभम ने बताया की आठ माह पहले उन्होंने गांव के शोभित को डेढ़ लाख रुपये उधार दिए थे। एक माह पहले रुपये मांगने पर शोभित ने मारपीट की थी। 
 
 इधर शोभित के मित्र पड़ोसी नंदन पाल से चार दिन पहले रास्ते में मवेशी बांधने को लेकर विवाद हो गया था आधा दर्जन लोगों ने घेरी कार  वह करौली आश्रम से एक युवक को बुकिंग पर श्यामनगर छोड़ने गया था। जहां से वह घर लौट रहा था। जरकला गांव के पहले सूनसान क्षेत्र में गांव के शोभित व नंदन आधा दर्जन साथियों के साथ कार को घेर लिया। आरोपितों ने पहले कीलियों से आगे के टायर पंचर कर दिए।  जिसपर उसने पंचर कार लेकर भागने का प्रयास किया तो आरोपितों ने पथराव कर दिया। जिससे वह कार के अंदर दुबक गया।
 
कार से बाहर न निकलने पर आरोपितों ने पेट्रोल डालकर कार में आग लगा दी। इस दौरान उसने कार के अंदर से फोन करके स्वजन व पुलिस को जानकारी दे दी। कार को तेज लपटों से घिरा देख आरोपित मौके से भाग निकले। जिसके बाद वह कार से बाहर निकला।इस दौरान वह आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर पहुंची पुलिस व स्वजन ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया थाना प्रभारी गौतम सिंह ने बताया कि घायल युवक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी।