जीत हार तो खेल का हिस्सा है। हार से हताश नहीं सुधारने का मौका देता है। सांसद।
खेल छात्रावास म्योहाल चैंपियन बना।
On
चाका प्रयागराज। देव एकेडमी और आल्ट्राटेक सीमेंट के सौजन्य से देव स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल बसवार चाका नैनी यमुनानगर में आयोजित मानसून वॉलीवॉल टूर्नामेंट के फाईनल मैच में खेल छात्रावास मयोहाल ने देव स्पोर्ट्स अकादमी बसवार नैनी को एक संघर्ष पूर्ण मुकाबले में हराकर विजेता ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया। इससे पूर्व दो दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मैच से पूर्व पी आर सी प्रयागराज और म्योहाल के मध्य तथा देव स्पोर्ट्स अकादमी नैनी और पुलिस लाईन प्रयागराज के मध्य सेमी फ़ाइनल मुकाबला खेला गया था।
मुख्य अतिथि सांसद कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह ने विजेता तथा उप विजेता टीम को "कप" प्रदान कर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हार जीत खेल का एक अंग है।हारने वाली टीम को पुनःअपने गलतियों का सुधार कर आगे जितने का प्रयास करना चाहिए तथा जीतने वाली टीम को अहंकार न कर अपने प्रदर्शन को निरंतर अच्छा बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए। इसी क्रम में उन्होंने वहां उपस्थित भारी जन समूह को संबोधित करते हुए आश्वाशन दिया कि खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कोटा में नौकरी के लिए सड़क से लेकर संसद तक वो आवाज उठाते रहेंगे।
उन्होंने उक्त आयोजन के लिए जिला वॉलीवाल संघ से अध्यक्ष प्रभात राय एवं आयोजन कर्ता देव स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल/ अकादमी के निदेशक चंद्रभान राय को इतना शानदार एवं सफल आयोजन के लिए बधाई एवम धन्यवाद प्रदान किया।उन्होंने यह भी कहा कि वो दिन दूर नही हैं,जब इस अकादमी से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलना शुरू होंगे।कार्यक्रम के समापन में चंद्रभान राय ने मुख्य अतिथि सांसद को अपना बहुमूल्य समय निकाल कर उन्हे तथा वहां उपस्थित जन समूह को आशीर्वचन प्रदान करने के कोटिशा आभार प्रकट किया।वहां उपस्थित सभी लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने यहां पधारकर मुझे जो स्नेह प्रदान किया,उसके लिए मैं आप सभी का हृदय से आभारी हूं।
अल्ट्राटेक सीमेंट के प्रमुख जलज श्रीवास्तव अति विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय के के राव व सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा का भी आभार प्रकट किया।राय ने कुशल नेतृत्व के लिए जिला वालीबाल संघ के सभी पदाधिकारियों का भी आभार प्रकट किया।इस मौके पर प्रभात राय अध्यक्ष जिला वॉलीवाल संघ वरिष्ठ खिलाड़ी एवम देव अकादमी के कोच संजय राय फूल चंद्र गुप्ता अल्ताफ अली धीरेंद्र यादव आनंद शर्मा प्रमोद कुमार राय पंकज शुक्ल विद्या शंकर उपाध्याय निरंजन कुमार राय अजय कुमार राय शतेन्द्र पाण्डेय धनंजय राय,अक्रांत गुप्ता भास्कर मनोजराय कृपा शंकर उपाध्याय दिलावर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय खिलाड़ी रामाश्रय राय ने किया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लैंड फॉर जॉब में तेजस्वी, तेजप्रताप और लालू यादव तीनों को जमानत मिली।
08 Oct 2024 16:57:52
नई दिल्ली। जेपी सिंह। लैंड फॉर जॉब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके...
अंतर्राष्ट्रीय
उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
09 Oct 2024 17:32:20
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...
Comment List