पानी में घण्टों खड़े रहकर पर्चा बनवाते हैं मरीज, जिम्मेदार मूकदर्शक
On
बस्ती। यह तस्वीर जिला अस्पताल गेट नंबर 3 की है जहां पर मरीजों की पर्चियां काटी जाती हैं। रोजाना सैकड़ों मरीज और तीमारदार यहां आते हैं। घण्टों लाइन में लगते हैं तब जाकर उनका रजिस्ट्रेशन होता है। कई बार टाइम खत्म हो जाता है तो मरीजों को निराश लौटना पड़ता है। यहां बदइंतजामी इस कदर है कि पानी में घण्टों खड़े रहकर तीमारदार पर्चा बनवाते हैं।
मरीजो का कहना है कि बरसात तो रुक गई लेकिन जिला अस्पताल की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। सबसे ज्यादा दिक्कत उन लोगो को होती हैं जो पर्ची कटवाने के लिए लाइन में लगते है। गिरकर या छीटों से उनके कपड़े खराब होते हैं और मच्छर काटते हैं।
पहले से पानी कुछ कम हुआ है लेकिन अब कीचड़ युक्त पानी होने के कारण फिसलन की समस्या हो गई हैं। पूर मामले में एस आई सी डॉ विकास सोनकर ने बताया कि मुंडेरवा कांटे मार्ग ऊंचा होने के कारण सड़क का सारा पानी यहीं आकर रुकता है। फिर भी नगरपालिका को जिला अस्पताल के नालियों की साफ सफाई के लिए अवगत कराया गया है जिससे यहाँ पानी का जमाव न हो सके।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लैंड फॉर जॉब में तेजस्वी, तेजप्रताप और लालू यादव तीनों को जमानत मिली।
08 Oct 2024 16:57:52
नई दिल्ली। जेपी सिंह। लैंड फॉर जॉब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके...
अंतर्राष्ट्रीय
उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
09 Oct 2024 17:32:20
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...
Comment List