कसौधन समाज तुलसीपुर के नगर अध्यक्ष बने प्रभाकर कसौधन
ब्यूरो चीफ दिवाकर कसौधन की रिपोर्ट
कसौधन समाज की बैठक एम डी एस होटल में की गई जिसका नेतृत्व प्रभाकर कसौधन बब्लु ने किया बैठक में पूर्व के कार्यसमिति के कार्यों की चर्चा एवं आगामी कार्यसमिति के बनने के विषय पर चर्चा की गई बैठक में सभी कसौधन समाज के अग्रज एवं समाज के वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति में प्रभाकर कसौधन बब्लु जी को अध्यक्ष पद का दायित्व दिया गया एवं आगामी बैठक में पूरे कार्यसमिति का गठन करने का निर्णय लिया गया बैठक में सन्तोष गुप्ता राजू ,अनूप कसौधन, डाक्टर विकास गुप्ता, अध्यापक अंकित कसौधन ,जयओम कसौधन, अवधेश कसौधन, शंकर दयाल कसौधन,अमित कसौधन, नीरज कसौधन, कमल देव आर्य, अखिलेश आर्य, आलोक कसौधन,विजय कसौधन,पिन्टु कसौधन विजय,संजय गुरुकुल, प्रियदेव आर्य, बृजेश कसौधन मन्टु,अभय आर्य, विशाल कसौधन भाजपा जिला महामंत्री विष्णु देव कसौधन, दिलीप गुप्ता,अरुण देव आर्य कसौधन, विधायक कैलाश नाथ शुक्ला,ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है
Comment List