बलरामपुर में लगे हैंडपंपों की कराई जाएगी जियो टैगिंग
डीएम ने अधिकारियों से हैंडपंपों की मांगी है सूची
On
मरम्मत व रिबोर पर खर्ज का नहीं चल पाता है पता
बलरामपुर- बलरामपुर के गांव में लगे सभी हैंड पंप की जियो टैगिंग कराई जाएगी। जियो टैगिंग होने के बाद क्रियाशील व खराब हैंडपंपों के बारे में पता चल सकेगा। डीएम बलरामपुर पवन अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों से हैंडपंपों की सूची मांगी है। विभाग इसको लेकर तैयारी कर रहा है। वही मामले पर डीएम का कहना कि शासन ने चिंता जताई गई है कि हर साल गांवों में लगे हैंडपंपों की मरम्मत व रिबोर के नाम पर वित्त आयोग की धनराशि खर्च की जाती है। हैंडपंपों की मरम्मत व रिबोर पर कितनी धनराशि खर्च हुई इसका पता नहीं चल पाता है।
हैंडपंप की कितनी बार मरम्मत हुई है, यह भी नहीं पता चल पाता है। लघु मरम्मत में बियरिंग, कप सील व वाॅशर आदि और बड़ी मरम्मत में प्लंजर, फुट वाॅल्व व राइजर पाइप बदले जाते हैं, जिनकी आयु चार से 10 वर्ष तक होती है। विभाग के पास हैंडपंपों की मैपिंग नहीं है। हैंडपंपों के खराब होने से लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वही बलरामपुर में अब साॅफ्टवेयर तैयार करके पंचायत सहायकों की मदद से गांवों में लगे हैंडपंपों की जियो टैगिंग कराई जाएगी। प्रत्येक हैंडपंप की एक यूनीक आईडी बनेगी। इसमें राज्य वित्त आयोग में उपलब्ध राशि का 1.05 प्रतिशत प्रशासनिक मदद से खर्च किया जाएगा। जिले के प्रत्येक ब्लॉक पर तीन-तीन वेंडर से 10 वर्ष तक हैंडपंपाें की मरम्मत व रिबोर कराया जाएगा। ई-टेंडर का प्रचार-प्रसार सूचना विभाग के जरिए कराया जाएगा। बीडीओ व एडीओ पंचायत वेंडर के पास उपलब्ध पांच प्लंबर का तीन साल का अनुभव प्रमाणित करेंगे। ऑनलाइन शिकायत की व्यवस्था होगी। मरम्मत कराए गए हैंडपंपों की सूची एप के माध्यम से वेबसाइट पर अपलोड होगी, इसके बाद ई ग्राम स्वराज पोर्टल से भुगतान किया जाएगा।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
12 Jun 2025 20:32:05
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...
अंतर्राष्ट्रीय
08 Jun 2025 22:24:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...
Online Channel
शिक्षा
राज्य

Comment List