तेंदुए ने मचाया आतंक ग्रामीणों में दहशत का माहौल

तेंदुए ने मचाया आतंक ग्रामीणों में दहशत का माहौल

जरवा/बलरामपुर - सुहेलवा वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत ग्राम चैनपुर डीहवा गांव में कल रात 8:00 बजे तेंदुए ने एक बड़ा हमला करते हुए शहजाद पुत्र साधू की बकरी को उठा ले गया। घटना के वक्त शहजाद के घर में उनके दो बच्चे, जिनकी उम्र 5 और 8 वर्ष है, भी वहीं पर मौजूद थे। गनीमत रही कि तेंदुआ बच्चों पर हमला नहीं करा और सिर्फ बकरी को ही उठा ले गया। गांव के प्रधान अरशद और पीड़ित शहजाद ने वन विभाग से तेंदुए के हमले से हुए नुकसान की धनराशि को दिलाने की मांग की है , एवम आबादी से दूर रखने के लिए उचित प्रबंध करने की अपील की है।
 
प्रधान ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया था, लेकिन तेंदुआ उसमें कैद नहीं हो सका। ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर अब वन विभाग से और प्रभावी कदम उठाने की मांग की जा रही है। गांव में तेंदुए की लगातार उपस्थिति से ग्रामीणों में भय का माहौल है, और जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान न होने पर स्थिति गंभीर हो सकती है। रेंजर अमरजीत प्रसाद ने बताया कि जानकारी मिली है , वन विभाग की टीम भेजी गई थी , शहजाद ने बकरी के नुकसान की भरपाई के लिए एप्लीकेशन दिया है , संभव सहायता दिलाई जाएगी ।
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

बीईओ अशोक कुमार के विरुद्ध शिक्षक लामबंद, कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन बीईओ अशोक कुमार के विरुद्ध शिक्षक लामबंद, कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री और महानिदेशक...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel